Nathan Ellis Biography in Hindi | नाथन एलिस का जीवन परिचय

Nathan Ellis Biography, Wiki, Age, IPL Team, Career, Education, Nationaly, Birth Place, Family, Height 

नाथन एलिस एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उनका जन्म 22 सितंबर 1994 को ग्रीनक्रे, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज हैं, नाथन एलिस का शुरुआती जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है।


बचपन में एलिस तेज गेंदबाज बनना चाहते थे तो कई क्रिकेट जानकारों ने उन्हें ऐसा न करने को कहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी लंबाई थोड़ी कम है। साल 2018 में इस खिलाड़ी के करियर पर लगभग पूरी तरह से फुल स्टॉप लग चुका था। ऐसा इसलिए क्योंकि नाथन एलिस अपना घरेलू क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स से खेलते हैं और वहाँ पर पहले से ही कई दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड आदि थे। जिस वजह से न्यू साउथ वेल्स की टीम में इन्हें मौके नहीं मिल पा रहे थे।


नाथन एलिस का जीवन परिचय | Nathan Ellis Biography in Hindi 

पूरा नाम  नाथन एलिस
उम्र  27
जन्म तिथि  22 सितंबर 1994
जन्म स्थान  ग्रीनक्रे, न्यू साउथ वेल्स , ऑस्ट्रेलिया
राष्ट्रीयता  ऑस्ट्रेलिया
पेशा  गेंदबाजी
आईपीएल टीम पंजाब किंग्स



नाथन एलिस आईपीएल टीम (Nathan Ellis IPL Team)

पंजाब किंग्स ने नाथन एलिस को अपनी टीम में राईले मेरेडिथ की जगह शामिल किया है। इन्हें आईपीएल में 20 लाख रुपये पंजाब किंग्स की तरफ से खलेने को मिलेंगे।


आईपीएल में अब इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स की टीम ने शामिल किया है। अगस्त का महिना इस खिलाड़ी के लिए काफी शानदार भी रहा है। इसी महीने में इन्हें आईपीएल का कान्ट्रैक्ट मिला और इसी महीन में इन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए लगातार 3 विकेट भी चटकाए।

यह भी पढे :

वेंकटेश अय्यर का जीवनी

प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

ईशान किशन का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment