Neeraj Chopra Biography In Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

नीरज चोपड़ा कौन है?, बायोग्राफी, रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म, कहां के रहने वाले है, संबंधित खेल, हाईट, भाले का वजन, जन्म कब गया हुआ था [Neeraj Chopra Biography, Javelin Throw in Hindi] Gold Medal, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, Religion, Caste)

नीरज चोपड़ा ने साल टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एथलीट में पहली बार गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। जिसका सपना देश एथलीट मेडल के लिए 121 साल से सपने देख रहा था। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है।

Neeraj Chopra Biography In Hindi | नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

पूरा नाम ( Full Name) नीरज चोपड़ा
उपनाम (Nick Name ) निज्जू
जन्म तिथि (Birth Date) 24 दिसंबर,1997
उम्र (Age) 23 साल (साल 2021 )
जन्म स्थान (Birth Place) खंडरा, पानीपत, हरियाणा, भारत
गृहनगर (Hometown) पानीपत, हरियाणा, भारत
शिक्षा (Education) BA में स्नातक
कॉलेज (Collage ) डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sig) मकर राशि
जाति (Caste ) हिन्दू रोर मराठा
कद (Height) 5 फुट 10 इंच
वजन (Weight) 65 किग्रा
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला
कोच (Coach ) उवे होन
पेशा (Profession) जैवलिन थ्रो एथलीट
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित

नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म सन 1997 में 24 दिसंबर को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था। नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं, जबकि इनकी माताजी हाउसवाइफ है। नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं, जिनमें से यह सबसे बड़े हैं।

नीरज चोपड़ा कौन है?, बायोग्राफी, रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, जाति, धर्म, कहां के रहने वाले है, संबंधित खेल, हाईट, भाले का वजन, जन्म कब गया हुआ

नीरज चोपड़ा का परिवार ( Neeraj Chopra Family)

पिता का नाम (Father’s Name) सतीश कुमार चोपड़ा
माता का नाम (Mother’s Name) सरोज देवी
बहन का नाम (Sister’s Name ) संगीता और सरिता

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education)

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पानीपत से ही की। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने चंडीगढ़ में एक बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

नीरज चोपड़ा के कोच (Coach)

नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा करियर भाला फेंक एथलीट (Javelin Throw Athlete)

भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ही भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था। नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिंग को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए साल 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिए एक भाला खरीदा था, जो ₹7000 का था। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए ₹1,00000 का भाला खरीदा था। नीरज चोपड़ा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था। इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सातवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए।

नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड (Record)

  • साल 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल को हासिल किया जाता है।
  • नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी।
  • नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह प्रतियोगिता साल 2015 में आयोजित हुई थी।
  • नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और गोल्ड मेडल हासिल किया था।
  • साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल को प्राप्त किया।
  • साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया का नाम रोशन किया।
  • नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रोअर हैं।इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।
  • साल 2022 जून में नीरज चोपडा ने फिनलैंड में 86.69 मीटर भाला फेंककर जीता गोल्ड मेडल।

नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति (Neeraj Chopra  Net Worth)

नीरज की कमाई आय का मुख्य जरिया भाला फेंकने वाले के रूप में उनका सफल करियर है। इसके अलावा, उन्हें JSW स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से बहुत समर्थन मिलता है, जिसने उनके भाग्य को बढ़ाने में मदद की है।

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $ 5 मिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 36 करोड़ रूपये
महीने की आय (Monthly Income And Salary) 40 लाख
सालाना आय (Annual Income) 5 करोड़

वर्ष 2016 में बने आर्मी के नायब सुबेदार

पढ़ाई के साथ वे जेवलिन में भी अभ्‍यास करते रहे, इस दौरान उन्‍होंने नेशनल स्‍तर पर कई मेडल अपने नाम किए। नीरज ने 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ वर्ल्ड यू-20 चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता। जिससे खुश होकर आर्मी ने उन्‍हें राजपुताना रेजिमेंड में बतौर जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के तौर पर नायब सुबेदार के पद पर नियुक्त किया। आर्मी में खिलाड़ियों को ऑफिसर के तौर पर कम ही नियुक्ति मिलती है, लेकिन नीरज को उनके प्रतिभा के कारण डारेक्‍ट ऑफिसर बना दिया गया।

आर्मी में जॉब मिलने से खुश नीरज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मेरे परिवार में आज तक किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली है, मैं अपने संयुक्‍त परिवार का पहला सदस्‍य हूं जो सरकारी नौकरी करने जा रहा हूं, यह हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है। इससे मैं अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकता हूं।

Leave a Comment