यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र मे अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो न्यूज़ रिपोर्टर के रूप मे एक बढ़िया कैरियर ऑप्शन है, तो ऐसे मे यदि न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते है, तो ऐसे मे यह प्रश्न उठता है की न्यूज़ रिपोर्टर क्या है? न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? (How To Become News Reporter?), न्यूज़ रिपोर्टर बनने की तैयारी कैसे करे, न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे?
न्यूज रिपोर्टर बनने का सपना ज्यादातर लोगों का होता है। और अगर आप भी उन मे से एक है जो न्यूज रिपोर्टर बनना चाहते हैं, तो आप डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या मास कॉम्युनिकेशन में डिग्री डिप्लोमा कोर्स कर न्यूज रिपोर्टर के फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। न्यूज़ रिपोर्टिंग काफी आकर्षक फील्ड है। आज के समय में हमारे देश को अच्छे पत्रकारों की बहुत जरुरत है। हमारे देश में बहुत सारे अच्छे और निडर पत्रकार है। यदि आप News Reporter Kaise Bane? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक एकदम ध्यान से पूरा पढ़ें।
न्यूज़ रिपोर्टर कौन होते है?
न्यूज़ रिपोर्टर को हिंदी में पत्रकार कहा जाता है, जिसका काम होता है कि वो अपने आस पास होने वाली घटनाओं को लोगो तक मीडिया के माध्यम से पहुचाता है। न्यूज़ रिपोर्टर वह व्यक्ति होता है जो टेक्स्ट, ऑडियो या चित्रों के रूप में जानकारी एकत्रित करता है, उन्हें एक समाचार-योग्य रूप में संसाधित करता है और इसे जनता के लिए प्रसारित करता है। पत्रकार द्वारा मुख्य रूप से किया जाने वाला कार्य या प्रक्रिया पत्रकारिता कहलाती है। एक न्यूज़ रिपोर्टर को निडर ईमानदार और साहसी होना चाहिए। कभी-कभी आपको इस जॉब में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी न्यूज़ के लिए आपको बहुत मुश्किलें उठानी पड़ती है।
न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य
एक न्यूज रिपोर्टर का मुख्य काम होता है कि वो जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचायें और सरकार के कार्यों की समीक्षा करें और जनता तक पहुँचायें। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पत्रकारिता में बहुत शक्ति होती है वह किसी भी मुद्दे को समाज और सरकार के बीच लाकर उसका समाधान करा सकती है। ये सभी चीज़े पत्रकारिता पर निर्भर करती है। न्यूज़ रिपोर्टर के मुख्य कार्य नीचे दिए गए हैं:
- न्यूज रिपोर्टर का मुख्य कार्य होता है कि वो अपने आस पास की होने वाली घटनाओ को एकत्रित कर उसकी जानकारी जनता तक पहुंचाए ।
- एक रिपोर्टर का कर्तव्य होता है कि वो अपने चैनल पर सिर्फ सही खबर दिखाए।
- किसी भी प्रकार की कोई गलत न्यूज़ ना दिखाए जिससे लोगों के बीच में कोई गलत भावना न पैदा हो।
- पत्रकारिता लोकतंत्र की सुरक्षा और बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है।
- मीडिया जनता की आवाज बनने का कार्य करती है।
- समाचार रिपोर्टिंग के जरिये हम सभी लोग अपनी आवाज सरकार तक पंहुचा सकते है।
- फेक न्यूज़ को पकड़े और इसे बिलकुल भी आगे न फैलाए।
न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता
न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए आपको 3 वर्षीय बैचलर डिग्री करनी होगी इसके लिए आपके 12th में 50% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए, आप आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस किसी भी स्ट्रीम से हों, आपको किन-किन योग्यताओं को पूरा करना होगा इसके बारे में आपको निचे बताया गया है –
- अपनी अपनी 12th कक्षा किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड एवं स्कूल से कम से कम 50% के साथ पास करनी होगी।
- आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी पत्रकारिता कोर्स कर सकते है जिसके लिए संबंधित विषय में आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा 12th (किसी भी स्ट्रीम में) कम से कम 50% से पास किया हो।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए IELTS स्कोर 6.5 और TOEFL स्कोर 90 या उससे अधिक होना जरूरी है।
- साथ ही विदेश की यूनिवर्सिटीज SOP, LOR की मांग करती हैं।
- जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री के लिए कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज GRE स्कोर की भी मांग करते हैं।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन-कौन से गुण चाहिए
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपके पास नीचे दिए गए कुछ आवश्यक गुण होने चाहिए ये गुण आपको इस क्षेत्र में अलग पहचान बनाने में आपकी मदद करेंगे:
- दो या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान: आज के समय में एक रिपोर्टर को कम से कम हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान तो होना ही चाहिए, क्योंकि किसी स्थिति में आपको हिंदी के साथ अंग्रेजी में बातें करना पड़ें। ऐसे में आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।
- कम्युनिकेशन स्किल: पत्रकारिता करने के लिए हर व्यक्ति में कम्युनिकेशन स्किल होना जरुरी है। जैसा की आप जानते है एक रिपोर्टर को अभिनेताओं, नेताओं और दर्शकों के बीच भी जाना होता है। ऐसे में आपकी कम्युनिकेशन स्किल बढ़िया है तो आसानी से पत्रकारिता में करियर बना सकते है।
- जनरल नॉलेज: रिपोर्टर बनने के लिए जनरल नॉलेज को जानना बहुत आवश्यक है। ऐसे उम्मीदवार को अन्य समाचार पत्र की अपडेट भी जानना होता है।
- समझने की शक्ति: किस जगह कैसा सवाल आ जाये किसका उत्तर कैसे देना है के बारे में ज्ञान होना चाहिए। किसी प्रश्न को सुनकर समझने की शक्ति अधिक होना चाहिए ताकि आप कभी – भी सवालों के घेरे में न पड़ें।
- करंट अफेयर्स: न्यूज़ रिपोर्टर होने के मुताबिक आपको खबरों से अपडेटेड रहना होता है, हो सकें तो आपको खबरों का इतिहास भी पता होना चाहिए, तभी आप एक अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो।
न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार (Type of News Reporter)
रिपोर्टिंग अलग अलग क्षेत्रों की होती है। सभी फील्ड के अलग अलग रिपोर्टर होते हैं। नीचे हमने कुछ विशेष रिपोर्टर के प्रकार दिए गए हैं।
- राजनितिक रिपोर्टिंग (Political Reporting) : इसमें प्रेस कांफ्रेंस, संसद, विधानसभा, मंत्रालय, राजनीतिक पार्टियाँ और उसके नेता तथा दूसरे देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है।
- व्यापारिक पत्रकारिता (Business Reporting) : व्यापारिक और आर्थिक खबरों को लोगों तक पहुँचाना बिज़नेस रिपोर्टिंग कहलाती है। इकॉनमी से जुड़ी तकनीकी बातें आम जनता से जुड़ी होती है, जिसका लोगों को सही से नॉलेज नहीं होता है। सरकार का कौन सा आर्थिक कदम जनता के लिए लाभदायक होगा और कौन सा कदम नुकसान पहुँचाने वाला इसे सरल भाषा में बिज़नेस और इकॉनमी न्यूज़ से जुड़े रिपोर्टर के द्वारा जनता तक पहुँचाया जाता है।
- खेल रिपोर्टिंग (Sports Reporting) : इसमें रिपोर्टर को स्पोर्ट्स जैसे- क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस जैसे लोकप्रिय खेलों की समझ होना चाहिए। रिपोर्टर को खेलों के तकनीकी शब्दों का भी ध्यान होना चाहिए। इस क्षेत्र के रिपोर्टर को सक्रिय रहने की ज्यादा जरुरत होती है।
- अपराध रिपोर्टिंग (Crime Reporting) : अपराध की खबर देने वाले रिपोर्टर को IPC, CRPC की जानकारी रखना ज़रुरी होती है। इसके साथ ही यह भी ज़रुरी है की पुलिस प्रशासन में भी उसकी अच्छी पहचान हो।
- फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टिंग (Film Or Cultural Reporting) : फिल्म और सांस्कृतिक ख़बरें ख़ास रिपोर्टर कवर करते है। इस पत्रकारिता में काम करने के लिए ज़रुरी है की रिपोर्टर को सिनेमा और टीवी से जुड़ी सारी बातों की जानकारी हो। इसके अलावा देश-विदेश के संगीत, नृत्य और दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियां की जानकारी हो।
न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने?
न्यूज रिपोर्टर कैसे बने इसकी जानकारी हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है:
- Step-1 न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले अपनी 12वीं तक की शिक्षा पूरी करें।
- Step-2 मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में अपनी बैचलर डिग्री की पढ़ाई पूरी करने।
- Step-3 यदि आपको इसके बारे में गहराई से अध्ययन करना है, तो आप इसमें मास्टर डिग्री कर सकते हैं।
- स्टेप-4 किसी न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल, रेडियो या मीडिया संबंधित क्षेत्र में अपनी इंटर्नशिप पूरी करें।
- स्टेप-5 अपनी स्किल में सुधार करने करें।
- स्टेप-6 किसी न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर के रूप में जॉइन करें।
- स्टेप-7 कार्य करते हुए अपने संपर्क बढ़ाएं।
न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी
अगर बात करें न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी की तो उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी दी जाती है। शुरुआती दिनों में एक न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी 15,000-30,000 रूपये महीने तक ही होती है। उसके बाद धीरे-धीरे उनके अनुभव और कार्य के हिसाब से उनकी सैलरी बढ़ा दी जाती है। अगर आप किसी बड़े चैनल से शुरुआत करते हैं तो आपको शुरूआत में ही बेहतर सैलरी मिल सकती है।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
अब अगर आपने 12th पास कर ली है तो आप इन कोर्स को कर सकते है।
1. Bachelor Of Arts Journalism
यह कोर्स 12th के बाद किया जाता है। इस कोर्स में आपको Basic And Journalism के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जाती है।
- Bachelor Of Arts में प्रवेश लेने के लिए आपको 50% के साथ 12th पास होना ज़रुरी है।
- इस कोर्स को करने की पूरी अवधि 3 साल का होता है।
2. Bachelor Of Science – Animation And Multimedia
यह एक टेक्निकल डिग्री कोर्स है, इसमें आपको Animation, Multimedia के साथ-साथ Visual Editing, Graphics, Video Making आदि सिखाया जाता है।
- 12th में यदि आपके 50% है तो आप इस कोर्स को कर सकते है।
- इस कोर्स को करने पर आपको News Channel, Print Media इन बड़े पदों पर न्यूज़ रिपोर्टर जॉब्स मिल सकती है।
3. Bachelor Of Journalism And Mass Communication
यह कोर्स खासकर पत्रकारिता एवं उससे जुड़े दूसरे सब्जेक्ट से सम्बन्धित है। इस कोर्स में आपको बेसिक से लेकर Advance Journalism की जानकारी दी जाती है।
- इस कोर्स को करने के लिए 50% के साथ आपका 12th पास होना ज़रुरी है।
- इस कोर्स के बाद आप News Channel, Print Media, Reporter, Editor इन पदों पर नौकरी कर सकते है।
यदि आप 12th पास है तो आप अपनी स्ट्रीम के अनुसार इनमें से किसी एक पत्रकारिता का कोर्स कर सकते है। पत्रकारिता के लिहाज से “Bachelor Of Journalism And Mass Communication” एक सही कोर्स है।
न्यूज़ रिपोर्टर से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्सेस
यदि आप न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए डिप्लोमा करना चाहते है तो आप Executive Diploma In Journalism कर सकते है, जो सिर्फ एक साल का होता है। इस कोर्स को आप अपनी ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करने के बाद कर सकते है।
इसके अलावा आप इन जर्नलिस्ट कोर्स को भी कर सकते है।
- BA Journalism And Mass Communication
- BA Journalism In English
- Master Of Communication And Journalism
- BA Journalism
- MA In Journalism And Mass Communication
- MA In Journalism
- Ph.D. In Journalism And Mass Communication
- M.Phil In Journalism And Mass Communication
मास्टर डिग्री कोर्सेस
यदि आप Graduation Complete कर चुके है और Master Degree करना चाहते है तो भी इस क्षेत्र में आपके लिए Course उपलब्ध है। जो आपको नीचे बताये गए है।
- Master Of Art (Journalism)
- Master Of Art (Mass Communication)
- Executive Diploma In Journalism
- PG Diploma In Journalism And Mass Communication
- PG Diploma In Broadcast Journalism
- Sports Journalism
- Photojournalism
- Fashion Journalism
- Investigative Journalism
- Business And Financial Journalism
विदेश के लोकप्रिय कॉलेज
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको विदेश के कुछ नामी और लोकप्रिय बेस्ट कॉलेजों के नाम दिए जा रहे हैं, जहाँ से आप पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं:
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय , यूके
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी , यूएसए
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी , यूएसए
- लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस , यूके
- येल यूनिवर्सिटी , यूएसए
- मिशिगन विश्वविद्यालय-एन आर्बर , यूएसए
- यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल), यूके
- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स, यूएसए
- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले , यूएसए
न्यूज़ रिपोर्टर के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको देश के कुछ नामी और लोकप्रिय बेस्ट कॉलेज के नाम दिए जा रहे हैं, जहाँ से आप पत्रकारिता कोर्स कर सकते हैं:
- भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
- माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल
- गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
- छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली में डेटिंग
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- लखनऊ विश्वविद्यालय
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
- एमिटी विश्वविद्यालय
- एपीजे विश्वविद्यालय
- (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी)
- लेडी श्री राम कॉलेज, नई दिल्ली
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
- मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाली
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
- मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल
- आंध्र विश्वविद्यालय
- आईएसओएमईएस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- एनआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- आरके फिल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
- जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
भारत में प्रसिद्ध न्यूज़ रिपोर्टर
- रवीश कुमार
- बरखा दत्त
- अर्नब गोस्वामी
- राजदीप सरदेसाई
- विक्रम चंद्रा (पत्रकार)
- गौरी लंकेशो
- श्वेता सिंह
- रजत शर्मा
- शेरीन भानो