Nitu Ghanghas (Boxer) Biography in Hindi | नीतू घंघास का जीवन परिचय

Nitu Ghanghas (Boxer) Biography in Hindi, Wiki, Age, Religion, Caste, Commonwealth Games 2022, Education, Career, Family, Birthplace, Father

पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में उतरी भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास ने 45-48kg भारवर्ग में गोल्ड जीत लिया है. गोल्ड मेडल जीतकर (Nitu Ghanghas Gold medal) तहलका मचा दिया। भारत की इस बेटी ने 48 किलो ग्राम कैटेगरी में इंग्लैंड की डेमी जेड को मात दी। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको नीतू घंघास का जीवन परिचय के बारे मे जानकारी देने वाले है।

Nitu Ghanghas (Boxer) Biography in Hindi | नीतू घंघास का जीवन परिचय

पूरा नाम ( Full Name) नीतू घंघास
जन्मतिथि  (Birthdate) 19 अक्टूबर 2000
उम्र (Age) 22 साल (साल 2021 में )
जन्म स्थान (Birth Place) धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा
शिक्षा (Education ) शारीरिक शिक्षा में मास्टर
कॉलेज (Collage ) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय,
भिवानी, हरियाणा
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Cast ) जाट
गृहनगर (Hometown) धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा
राशि (Zodiac Sig) तुला राशि
वजन (Weight ) 48 किग्रा
कद (Height ) 5 फ़ीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला
पेशा (Profession) बॉक्सिंग खिलाड़ी
भार वर्ग (Weight Range) 48 किग्रा
कोच (Coach) • भास्कर भट्ट
• जगदीश सिंह
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित

Nitu Ghanghas (Boxer) Biography in Hindi, Wiki, Age, Religion, Caste, Commonwealth Games 2022, Education, Career, Family, Birthplace

नीतू घंघास का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

नीतू घंघास का जन्म 19 अक्टूबर 2000 को धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा में हुआ था.नीतू एक हिंदू जाट परिवार से ताल्लुक रखती है।

उनके पिता, जय भगवान, चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में बिल मैसेंजर के रूप में काम करते हैं। इनकी माता का नाम मुकेश देवी है। उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षित कुमार है। उनके दादा का नाम मंगेराम और उनकी दादी का नाम प्रेम देवी है।

नीतू घंघास की शिक्षा (Nitu Ghanghas Education )

नीतू ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी, हरियाणा से शारीरिक शिक्षा में मास्टर की डिग्री हासिल की हुई है.

नीतू घंघास का परिवार (Nitu Ghanghas Family )

पिता का नाम (Father’s name) जय भगवान
माता का नाम (Mother’s name) मुकेश देवी
भाई का नाम (Brother’s Name) अक्षित कुमार
दादा का नाम (Grandfather’s Name) मंगेराम
दादी का नाम (GrandMother’s Name) प्रेम देवी

नीतू घंघास कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 

Neetu Ghanghas wins Gold: बॉक्सिंग में भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. हरियाणा की बॉक्सर नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने यह पदक भारत की झोली में डाला है. नीतू ने महिलाओं की मिनिममवेट कैटेगरी (45-48kg) के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश बॉक्सर डैमी जेड रेज़तान (Demie Jade Resztan) को शिकस्त दी.

नीतू ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता. पांचों जजों ने एक मत होकर नीतू को 5-0 से विजय घोषित किया. फाइनल मुकाबले में नीतू का वही आक्रामक रूप देखने को मिला जो उन्होंने सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल में दिखाया था. वह इंग्लैंड की बॉक्सर पर लगातार मुक्के बरसाती रहीं.

बता दें कि 21 साल की नीतू पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. वह भारतीय लीजेंड बॉक्सर मैरीकॉम की वैट कैटगरी में खेल रही हैं. नीतू हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव की रहने वाली हैं. वह रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर धनाना स्थित बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए जाया करती थीं. नीतू को बॉक्सर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी थी.

नीतू घंघास का बॉक्सिंग करियर 

  • नीतू ने 2012 में एक बॉक्सर के रूप में अपना करियर शुरू किया और विभिन्न क्षेत्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लिया।
  • नीतू ने अपना पहला स्वर्ण पदक गुवाहाटी में आयोजित एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (2017) में जीती थी।
  • उसके बाद नीतू ने 2018 में, थाईलैंड की मुक्केबाज निल्लादा मीकून को हराया और एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • साल 2019 में कंधे में चोट लगने के बाद उन्हें करीब दो साल तक आराम करना पड़ा था। 2022 में, उन्होंने सोफिया, बुल्गारिया में आयोजित 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लिया। इसमें उन्होंने इटली की प्रिसियांडारो की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Leave a Comment