‘IPL ऑक्शन मे इस खिलाड़ी को नहीं खरीदती कोई भी फ्रेंचाइजी’ अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश देखने को मिली, तो वहीं कुछ चर्चित  खिलाड़ी नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए।

IPL Auction 2023, Dasun Shanaka: जी हा हम एक ऐसे ही चर्चित खिलाड़ी की बात कर रहे है जो इस साल यानि की आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन मे अन्सोल्ड रह गए जिसे लेकर अब उस खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं । जी हा वो खिलाड़ी है श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका जिनकी गिनती बेहतरीन ऑलराउंडरों में की जाती है। हाल ही में भारत दौरे पर आए दासुन शनाका ने बल्ले से टीम के लिए कई अहम पारियां खेली। इस दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। खासतौर पर भारतीय पिचों पर उनके बल्ले से जमकर रन निकलते हैं।

भारत में आकर आईपीएल खेलने का सपना दुनियाभर के क्रिकेटरों का होता है। आईपीएल ने कई नए क्रिकेटर को पहचान दिलाई है। लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें अब तक आईपीएल में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला है। दासुन शनाका का नाम भी उन्हीं क्रिकेटरों में है जो अब तक आईपीएल में नहीं खेल सके हैं। दासुन शनाका को इस बार आईपीएल 2023 के ऑक्शन मे नहीं मिला कोई खरीदार। दासुन शनाका को लेकर गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के पास पैसे कम पड़ जाते।

दासून शनाका को नहीं खरीद पाती कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी

दरअसल, पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 22 गेंद पर 6 छक्के और 2 चौके की मदद से शनका ने 56 रन बनाए थे। वह भारत के खिलाफ टी-20 मैच में 50 से ज्यादा रन 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। शनका की इस खास प्रदर्शन के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने शनाका को लेकर कहा कि उन्हें खरीदने के लिए टीमों के पास पैसे नहीं बचते। गौतम गंभीर ने कहा कि अगर दासुन शनाका का प्रदर्शन आईपीएल ऑक्शन से पहले आता तो किसी भी फ्रेंचाइजी के पास इतने पैसे नहीं होते कि दासून शनाका को खरीद सके।

गौतम गंभीर के बयान पर दासून शनाका ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल ऑक्शन में महज़ 50 लाख बेस प्राइस पर भी अनसोल्ड रहने के बाद दासून शनाका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में दासून शनाका ने आखिरकार नीलामी में अनसोल्ड रहने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि भारतीय पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार होती है, इसलिए उन्हें यहां खेलने में मजा आता है। वह कुछ भी अलग करने का प्रयास नहीं करते, बस अपना स्वाभाविक खेल पर फोकस करते हैं।

भविष्य में आईपीएल खेलने की उम्मीद शनका ने कहा कि जब भारत की बात आती है, तो पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल होती हैं। इसलिए मैं उन परिस्थितियों का भरपूर लुत्फ उठाता हूं। मुझे आईपीएल में नहीं बिके जाने का कोई मलाल नहीं है। मुझे यकीन है कि भविष्य में भारत में मेरे लिए कुछ अच्छा होगा। मैं आईपीएल में खेलने के मौके का इंतजार कर रहा हूं। भारत श्रीलंका सीरीज में शनाका ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था।

Leave a Comment