नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले OYO Kya Hai Hindi Me, OYO Full Form के बारे मे, इसमे हम आपको OYO से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है तो आप हमारे इस लेख को विस्तार से लास्ट तक जरूर पढे ।
OYO जो की एक भारतीय कंपनी है हाली में ही सुरु हुआ है कुछ सालों पहले और जबसे सुरु हुआ है ये बोहोत ही प्रसिद्धः हुआ है हमारे देश में क्यों की ये हर कोई को रहने केलिए देता है चाहे वो married couple हो या unmarried couple हो बसर्ते इसके कुछ नियम कानून होते है जिसेक बारेमें हम आगे आपको जानकारी देंगे ।
दोस्तों अक्सर जब कोई बहार घुमने जाता है या किसी बिज़नस के सिलसिले से बहार जाता है तो सभी को रहने खाने के लिए किसी ना किसी ऐसी जगह कि जरुरत होती है जहा वह आराम से रह सके और उनको वह सारी सुविधाये मिल जाये तो इसके लिए सभी लोग होटल बुक करना पसंद करते है। जहा उन्हें रहने खाने के अलावा अपने बिज़नस मीटिंग करने या किसी कार्य को करने के लिए अलग से हॉल भी मिल जाता है और जो लोग एन्जॉय करने घुमने जाते है उन्हें भी सारी सुविधाये जैसे स्विमिंग पूल और सभी सुविधाये मिल जाती है।
लेकिन सभी के लिए ये बड़ी झंझट का कम होता है कि किस होटल में बुकिंग करे क्यों कि हमे पता नहीं होता है कि कौन सी होटल कि facility और services अच्छी है की नहीं इन सभी झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए OYO आया जिसने इन सभी समस्याओ को दूर कर दिया
OYO का पूरा नाम क्या है? (OYO Full Form In Hindi)
OYO का पूरा नाम On Your Own अर्थात OYO का मतलब होता है “आपका अपना ” होता।
OYO Room Full Form – On Your Own Room अर्थात “अपने ही कमरे में”
OYO क्या है? (What is OYO In Hindi)
OYO एक भारतीय कम्पनी है जो ऑनलाइन होटल बुकिंग कि सुविधा प्रदान करती है OYO कि help से आप घर बेठे अपने बजट के हिसाब से कोई भी होटल बुक कर सकते हो OYO company कि खास बात यह है कि आपको यहाँ पर छोटे से होटल से लेकर बड़े से बड़े होटल तक में घर बैठे Room बुक कर सकते हो, OYO द्वारा सस्ते और अच्छे Room आसानी से मिल जाते है OYO आज के time में एक बहुत ही बड़ी Company हो गयी है इसलिए OYO Room आपको हर city में आसानी से मिल जाते है।
OYO Room कैसे बुक करे ?
OYO Room आप 2 प्रकार से बुक कर सकते हो OYO Room बुक करने के लिए आप या तो OYO कि ऑफिसियल Website पर जाकर सीधे बुक कर सकते हो या अपने Mobile में OYO Application को Download कर के भी आप OYO room बुक कर सकते हो
इन दो तरीकों से OYO Room बुक करे
- OYO Website के द्वारा
- OYO Application के द्वारा
OYO Website के द्वारा Room कैसे बुक करे?
OYO Website के द्वारा Room Book करने के लिए आपको सबसे पहले Google पर जा कर OYO Room लिख कर सर्च करना होगा उसके बाद आपको सर्च मे आपको OYO कि Official Website दिखेगी आप वहा पर क्लिक कर के OYO कि Official Website open कर सकते हो या यहाँ दी गयी लिंक से भी open कर सकते हो
- Step 1: OYO की Official Website पर जाएं।
- Step 2: अपनी आवश्यकता के अनुसार होटल खोजें
- Step 3: अपने ठहरने की तारीखों और मेहमानों की संख्या का चयन करें और सर्च पर टैप करें।
- Step 4: अपने स्थान, बजट और सुविधाओं के अनुसार होटल का चयन करें।
- Step 5: भुगतान विकल्प में आपको अतिथि का नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करना होगा।
- Step 6: होटल पहुंचने के बाद आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं या पहले भी भुगतान कर सकते हैं।
- Step 7: यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करना चुनते हैं, तो आप आगे की पेमेंट प्रक्रियाओं को छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं।
OYO Application के द्वारा Room कैसे बुक करे?
OYO Application से OYO Room Book करने के लिए आपको सबसे पहले OYO Application को Download करना होगा
- Step 1: गूगल प्ले स्टोर से आधिकारिक ओयो रूम्स ऐप डाउनलोड करें।
- Step 2: ओटीपी दर्ज करके ऐप में साइन इन करें।
- Step 3: साइन इन करने के बाद उस क्षेत्र, स्थान या होटल की खोज करें जिसमें आप रहना चाहते हैं।
- Step 4: अपने ठहरने की तारीख और मेहमानों की संख्या चुनें और अगला पर टैप करें।
- Step 5: आपके खोज शब्दों के आधार पर आपको कई होटल दिखाए जाएंगे|
- Step 6: अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक होटल चुनें।
- Step 7: अगला भुगतान विकल्प है, आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं या आप होटल में भुगतान कर सकते हैं।
OYO Room बुक करने के फायदे क्या है?
- OYO Room कोई भी व्यक्ति आसानी से Online घर बेठे बुक कर सकता है
- OYO से Room काफी कम दाम पर मिल जाते है
- OYO Hotels आज के time में सभी City में available है
- OYO कि services दूसरी Online Hotel Room Booking कि services से काफी अच्छी है
- OYO भारत कि Company है और अन्य देशो में भी OYO अब अपना विस्तार करने लगी है और भारत का नाम पुरे विश्व में बढ़ा रही है
OYO के नुकसान
जैसा कि हर चीज के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकसान भी अवश्य होते है उसी प्रकार OYO के भी कुछ नुकसान है जो निम्न है:-
- OYO के बारे में कई बार ये खबर भी सामने आई है कि OYO Hotels में illegle Activities होती रहती है
- कई बार OYO के बारे में ये भी सुना गया है कि OYO Hotels के बाथरूम में Camera पाये गए है
- OYO पर कई बार ऐसे आरोप भी लगे है कि oyo द्वारा लोगो कि privacy भंग कि जाती है
OYO का इतिहास :-
OYO के मालिक और Founder रितेश अग्रवाल है, OYO company की शुरुआत 2013 में हुई थी जब oyo company कि शुरुवात हुए तब रितेश अग्रवाल कि उम्र मात्र 19 वर्ष थी उनके माता पिता चाहते थे कि वे IIT करे और इंजिनियर बने लेकिन तभी उनके दिमाग में ये Online Hotel Booking का idea चल रहा था
इस सभी चीजो को अच्छे से परखने के लिए रितेश अलग अलग hotels में घूमते रहते थे वे सभी बजट hotels में ही घूमते थे ताकि बजट होटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके फिर रितेश ने अपनी एक website कि शुरुवात कि जिसका नाम उन्होंने Oravel रखा जहा वो सस्ते और बजट होटल के बारे में जानकारी देते थे फिर कुछ दिनों बाद रितेश को ये लगा कि लोग Oravel नाम से समझ नहीं पा रहे है कि ये Hotel कि site है फिर 2013 में उन्होंने अपनी site का नाम बदल कर OYO Room रखा
OYO से जुड़े कुछ रोचक तथ्य :-
- OYO एक भारत कि Company है जो साल 2013 में आई थी।
- OYO company के मालिक रितेश अग्रवाल है ।
- OYO company अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया समेत अमेरिका तथा यूरोप में भी अपना कारोबार स्थापित कर चूकी है।
- आज के समय में OYO होटल विश्व के 80 से अधिक देशो में हो चुके है।
- OYO Company का headquarters गुरुग्राम में है।
- जब OYO company कि स्थापना कि गयी तब OYO के मालिक कि उम्र मात्र 19 वर्ष थी।
- OYO कंपनी आज के समय में भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी बन गई है, आज OYO देश के विभिन्न हिस्सों में सस्ते और किफायती होटल रूम उपलब्ध कराती है।