Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवनी

Twitter New CEO Parag Agrawal Biography, Wiki, Age, Birth, Net Worth, Salary, Education, Wife, Family in Hindi

पराग अग्रवाल का नाम कुछ दिन पहले दी चर्चा का कारण बना था, चर्चा का कारण था की इनको हालही में (29 नवंबर, 2021) ट्विटर के नए सीईओ के रूप मे  घोषणा किया गया है. और अब ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल जी को बना दिया गया है. ये 10 साल से ट्विटर के साथ जुड़े हुए हैं. माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीटीओ पद पर काम कर चुके भारतीय मूल के पराग अग्रवाल, आईआईटी मुंबई के छात्र रह चुके है।  पराग अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर कंपनी ज्वाइन की थी।

Parag Agrawal Biography in Hindi | पराग अग्रवाल का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) पराग अग्रवाल
प्रसिद्द (Famous For ) Twitter के नए सीईओ
Twitter में नियुक्ति ( As Employee Twitter joined ) साल 2011
जन्म तारीख (Date of birth) सन 1984 में
उम्र( Age) 37 वर्ष (साल 2021 )
जन्म स्थान (Place of born ) खारघर, मुंबई
वर्तमान स्थान (Hometown) सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
शिक्षा (Education ) कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक
कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी
स्कूल (School ) एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल ,मुंबई
कॉलेज (Collage ) आईआईटी ,मुंबई ,भारत
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ,अमेरिका
पेशा (Profession)   Twitter के नए सीईओ
वजन (Weight ) 73 किलोग्राम
लंबाई (Height ) 5 फुट 6 इंच
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग( Hair Color) काला
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste ) बनिया
नागरिकता(Nationality) अमेरिकन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)   विवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name ) विनीता अग्रवाल
कुल संपत्ति (Net Worth ) 1.52 मिलियन डॉलर (11 करोड़ )
सैलरी (Salary ) 2,50,000 डॉलर

पराग अग्रवाल की प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Parag Agrawal Early Life & Education )

साल 1984 में, जन्मे श्री. पराग अग्रवाल मूलतौर पर भारतीय मूल के हैजिनका जन्म भारत में हुआ था और यही से उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी।इस प्रकार ये कहा जा सकता है कि, पराग अग्रवाल मूलतौर पर एक भारतीय नागरिक है  पराग अग्रवाल ने परमाणु ऊर्जा सेंट्रल स्कूल में पढ़ाई की । बाद में उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक के साथ स्नातक किया । इसके बाद, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्राप्त की । स्टैनफोर्ड में अध्ययन के दौरान, उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट , याहू! , और एटी एंड टी लैब्स में एक इंटर्न के रूप में भी काम किया है।

Parag Agrawal Wife and Family

पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल है जोकि एंड्रीसेन होरोविट्ज़ में काम करती है. इनके माता पिता की जानकारी अभी उनके द्वारा नहीं दी गई है. किन्तु ये जानकारी है कि पराग के पिता एटॉमिक एनर्जी सेक्टर में काम करते थे, और उनकी माता एक रिटायर्ड स्कूल टीचर रह चुकी हैं. इनका एक बेटा भी है जिसका नाम है अंश.

यह भी पढे: एलन मस्क का जीवन परिचय

Leave a Comment