Patralekha (Rajkumar Rao Wife) Biography In Hindi

Patralekha Mishra Paul Biography, Wiki, Age, Husband, Family Bollywood Career, Hometown

पत्रलेखा एक भारतीय बॉलीवॉड अभिनेत्री है. उनका जन्म 20 फ़रवरी 1990 में शिलांग, मेघालय में हुआ। राजकुमार राव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने और उनसे 10 नवंबर 2021 को शादी करने की खबर के साथ ही पत्रलेखा चर्चा में आई है।

कुछ वक्त पहले बी टाउन से खबर मिल रही थी कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा नवंबर में शादी करने जा रहे हैं, नवंबर के 10-11-12 तारिख को ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला हैं. अब मीडिया के हवाले से पता चला है इस कपल का सिक्रेट वेडिंग वेन्यू.

Patralekha Biography In Hindi

पूरा नाम  पत्रलेखा मिश्रा पॉल
जन्म तिथि  20 फ़रवरी 1990
जन्म स्थान   शिलांग, मेघालय, भारत
माता का नाम पापरी पॉल
पिता का नाम  अजीत पॉल
पेशा फिल्म अभिनेत्री
उपनाम अन्विता पॉल, पत्रलेखा (Anwita Paul)
पति का नाम राजकुमार राव की मंगेतर
धर्म हिंदू
लंबाई  1.62 मीटर

 

Rajkummar Rao-Patralekha Wedding: कुछ वक्त पहले बी टाउन से खबर मिल रही थी कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा नवंबर में शादी करने जा रहे हैं, नवंबर के 10-11-12 तारिख को ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला हैं. अब मीडिया के हवाले से पता चला है इस कपल का सिक्रेट वेडिंग वेन्यू.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कल यानी 10 नवंबर 2021 को राजकुमार राव और पत्रलेखा चंडीगढ़ में होंगे, मतलब साफ हैं दोनों की शादी चंडीगढ़ से ही होने वाली है.

एक करीबी रिश्तेदार के हवाले से ये कंफर्म हुआ है कि राजकुमार और पत्रलेखा की शादी में काफी क्लोज वन्स को ही बुलाया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री से उन्होंने बहुत कम हस्तियों को गेस्ट लिस्ट में रखा है. खैर जिस तरीके से पहले कयास लगाया जा रहा था कि ये कपल मुंबई में ही सिंपल तरीके से शादी करेंगे वही अब इतना तो कंफर्म हो गया है कि भले ही चंडीगढ़ को दोनों ने चूज किया हो, लेकिन है तो ये वेडिंग एक तरीके से डेस्टिनेशन वेडिंग ही…

पत्रलेखा का परिवार | Patralekha Ki Family

मेघालय के शिलांग राज्य में पत्र लिखा का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ  उनकी एक बहन (परनालेखा पॉल) और एक भाई (अग्निश पॉल) है। पत्रलेखा की शादी भारत के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव से होने वाली है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की उनकी दादी एक कवियत्री थी।

Patralekha Filmy Career

पत्रलेखा ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म सिटी लाइट्स से की थी।  इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नज़र आये थे।  फिल्म को क्रिटिकली बेहद पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने 2016 में लव लव गेम्स और 2018 में नानू की जानू में काम किया।

Leave a Comment