Pegasus Spyware kya hai in hindi
इजराइल की एक कंपनी है NSO ग्रुप इसने एक मालवेयर को बनाया है, मालवेयर एक ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो हमारे कंप्यूटर में आकर कंप्यूटर को ही नुकसान पहुंचाता है और वह कई तरह से नुकसान होता है इसी में एक नुकसान होता है जो हमारी जासूसी करता है ऐसे मालवेयर को स्पाइवेयर कहते हैं ।
Pegasus kya hai in hindi पेगासस स्पाइवेयर क्या है ?
इसमें सबसे फेमस स्पाइवेयर है जो सबसे खतरनाक स्पाइवेयर है जो इजराइल ने बनाया है और इसका नाम है पेगासस , पेगासस एक उड़ने वाले घोड़ा को कहा जाता है इसी के नाम पर स्पाइवेयर बनाया गया है इजराइल के कंपनी का कहना है इस सॉफ्टवेयर की मदद से उसने कई ऐसे आतंकवादियों के सीक्रेट चीजों का पता करके आतंकी घटनाओं को अंजाम देने से रोका है और यह काफी अच्छी बात है यह इतना खतरनाक है कि यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करता है
पेगासस क्या है? pegasus spyware kya hai?



Pegasus Spyware in Hindi | Whatsapp Pegasus Spyware
ऐसा कहा जाता है कि आईओएस आईफोन वाली चीजें थोड़ा ज्यादा सिक्योर होती है एंड्रॉयड के तुलना में , यह किसी को नहीं छोड़ता है यह एकदम सिंगल क्लिक पर लोड हो जाता है मतलब आपके पास एक मेल आएगा और आप अगर क्लिक करते हैं तो वह ऑटोमेटिक आपके सॉफ्टवेयर को पूरा अपने ऊपर ले लेगा लेकिन यह इससे भी एक कदम आगे हैं
Pegasus Spyware Whatsapp ko kaise hack karta hai | Whatsapp Pegasus Hack
अब यह लोग क्या करते हैं कि व्हाट्सएप पर एक मिस कॉल देते हैं आप देखेंगे किसका नंबर है लेकिन आप देख नहीं पाएंगे फटाक से मिस कॉल आएगा और डिलीट हो जाएगा वह आया कि आपके मोबाइल में गया और उसके बाद से वह कॉल लॉग से उसको डिलीट कर देगा आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपका मोबाइल जो है वह पेगासस नाम के स्पाइवेयर से इफेक्टेड हो गया अब यह पेगासस आपके पूरी मोबाइल को देख लेगा आपके मोबाइल में क्या-क्या है किस का कांटेक्ट नंबर है कौन मेल किया कितनी गैलरी में फोटो है ऑडियो रिकॉर्डिंग किसका किसका है फिंगर लॉक लगाए हैं कि नहीं कितनी ईमेल आईडी है यह सारा का सारा चीज आप ही के मोबाइल से वह लिया आप ही के नेटवर्क यूज करके वह भेज देगा इजरायल या उस कंपनी को एनएसओ की जो कंपनी है उसको .
Pegasus Spyware Se kya hota hai
उससे आपको खतरा किस बात का है समझिए यह माइक ऑन कर सकता है क्या होता है कि जहां बड़े-बड़े बातें होती हैं सीक्रेट तो लोग कहते हैं ना कि फोन पर क्या बताएं मिल कर बताएंगे यह वही काम आता है मान के चलिए यह तो सुन लिया कि यह लोग मिलेंगे तो जब मिलने जाएंगे तो टाइम फिक्स करके देख लेगा कि यह फोन नंबर ट्रैकिंग पर है जब दोनों करीब आएंगे क्योंकि यह दोनों का लोकेशन देख लेता है जब देख लेगा कि मिलने आए हैं करीब है तो क्या करेगा कि मोबाइल का ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर देगा आप मोबाइल जेब में रखे हैं और बात कर रहे हैं कि यहां यह काम करना है दोनों का माइक ऑन है माइक ऑन होने की वजह से दोनों का बात सुनाई देता है और माइक ऑन करके सारा का सारा डाटा भेज देगा यानी एनएसओ कंपनी के पास अब उस कंपनी ने जहां भी ऑफिस बनाया है जहां भी डेटाबेस मंगाना चाहती है वहां मंगा सकती हैं |
आपकी मोबाइल का कैमरा भी एक्सेस कर सकती है कैमरा को ऑन कर देगा यह सॉफ्टवेयर कैमरा को ऑन करके जितनी भी फोटो खींची रहेंगी गैलरी के माध्यम से सारे फोटोस डाक्यूमेंट्स भेज देगा आपका कॉल लॉग किसको किसको कॉल करते हैं आपको पता भी नहीं चलेगा आपके नंबर से किसी दूसरे को मैसेज चला जाएगा या कॉल भी जा सकता है वहां पर और आपको पता ही नहीं चलेगा आप सो रहे हैं आराम से किसी को मैसेज जा रहा है, किसी को ईमेल जा रहा है, चैट जा रहा है अलग-अलग चीजें होती हैं |
और इसमें सबसे खतरनाक क्या चीज हो जाता है कि जब आप कभी अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट लगाते हैं तो आपका मोबाइल को तो पता होता है ना कि आपकी फिंगरप्रिंट क्या है क्योंकि वह तो सेव किया रहता है यह सॉफ्टवेयर जो है पेगासस यह आपके फिंगरप्रिंट को जो इस मोबाइल में है उसे भी हैक करके भेज देता है कि यह इस आदमी का फिंगरप्रिंट है अब आप रहिए चाहे मत रहिए वही फिंगरप्रिंट लगा देगा मान लीजिए कि कोई बहुत बड़ा सेना अधिकारी है और उसके फिंगरप्रिंट से किसी मिसाइल का हमला होना हो तो उसका मोबाइल हैक हुआ तो उसका फिंगरप्रिंट इजराइल के पास है उसका फिंगरप्रिंट लगाकर उसको डिफ्यूज भी किया जा सकता है कॉल पर क्या बात हो रहा है क्या कर रहे हैं सारी चीजों का डिटेल यहां निकाला जा सकता है