नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की आप Phone Pe Ka Password Kaise Change कर सकते है जैसा की आप सब जानते ही है की आजकल सभी चीज़ें ऑनलाइन होने लग गई है, और हम भी लगभग सभी चीज़ें ऑनलाइन करने लग गए हैं, घर के सामन से लेकर, अपने लिए कपडे तक हम घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करते हैं, और सामान हमारे घर पर आ जाता है. और हम ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट भी कर देते है Phone pe App से, जिससे हमारे बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं.
PhonePe आज के समय में एक बहुत ही अच्छा अनलाइन पेमेंट करने का तरीक़ा बन गया है ऑनलाइन पेमेंट देने के मामले में। यहाँ भारत में इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। PhonePe एक ऐसा ही Unified Payment Interface (UPI) प्लाट्फ़ोर्म है जो की अपने यूज़र को allow करता हैं पैसों का आदान प्रदान करने के लिए वो भी बिना किसी अकाउंट नम्बर या IFSC कोड के इस्तमाल के। आपको बस जिसके पास पैसे ट्रानसफर करना है उसका mobile number/VPA चाहिए होता है
जब भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो हमारी निजी जानकारी बहुत से लोगों के साथ शेयर होती है, तो इसलिए हमे अपने ATM, Net Banking और BHIM UPI Wallet के Password PIN को चेंज करते रहना चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते है की आप अपने फोन पे का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते है
PhonePe का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में PhonePe app खोलना होता है।
Step 2: फिर आपको साइड मे जो प्रोफाइल पिक्चर दिया रहता है उसमे tap करना होता है।
Step 3: उसपे tap करने के बाद नीचे स्क्रोल करने पर आपको “Change Password” का विकल्प दिखायी देगा उसपर क्लिक करें।
Step 4: अब आपको वहाँ पर अपना जो आप नया पासवॉर्ड रखना चाहते है वो डालना रहता है,
Step 5: अब नया password भरने के बाद, Confirm पर क्लिक करें।
Step 6: अब आपका नया password सफलतापूर्वक बन चुका है।
फोन पे का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें?
- PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- Security/सुरक्षा सेक्शन में Change Password/पासवर्ड बदलें टैप करें।
- अपना मौजूदा पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आपका नया पासवर्ड दर्ज करें।
- Confirm/कन्फर्म करें पर टैप करें.
- अब आपका नया पासवर्ड तैयार हो गया