नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की किसी भी Photo को PDF मे कैसे बदले? अगर हा तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको यह जानकारी देने वाले हैं की कैसे आप किसी भी फोटोको पीडीऍफ़ मे कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं।
जैसा की आप सब जानते ही है की आजकल हर जगह हमे पीडीऍफ़ फाइल की जरूरत होती है, फिर वो चाहे ऑफिस का काम हो या फिर कोई पर्सनल काम हो, सभी के लिए हमे पीडीऍफ़ की जरूरत पड़ती है। कभी ऐसा हो जाता है की हमे किसी फोटो को या किसी भी डाक्यमेन्ट को पीडीएफ़ फाइल बना कर कही भेजना होता है पर अपने फोटो से पीडीएफ़ बनाने नहीं आता ऐसे मे हम बहुत परेशान हो जाते है। की अब क्या करे कैसे किसी भी फोटो को पीडीएफ़ मे कन्वर्ट करे?
अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो इस पोस्ट मे हम बहुत ही आसान तरीका बताए हुये है Photo से PDF बनाने का जिससे आप मिनटों मे बना सकते है कही भी बस आपके पास मोबाईल फोन उपलब्ध रहना चाहिए ।
जी हा आप Photo से PDF बनाने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको फोटो से PDF बनाने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं।
तो आइए जानते हैं की कैसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।
Mobile में Photo से PDF कैसे बनाएँ?
Mobile में Image से PDF कैसे बनाएँ जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी steps को अच्छे से follow करें, और जाने की कैसे आप अपनी इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बना सकते हैं।
1- सबसे पहले ilovepdf की वेबसाइट पर जाएँ।
सबसे पहले आप अपने मोबाईल मे गूगल खोले और गूगल पर ilovepdf लिख कर सर्च करे अब आपके सामने जो पहला वेबसाईट (ilovepdf.com)आएगा उसको आपको ओपन करना है, खोलने के बाद आपको इसमे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जिसमे से आपको JPG to PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।। जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2. फोटो सिलेक्ट करे
अब आप जिस भी फोटो को पीडीएफ़ मे बदलना चाहते है उस फोटो को आप अपने मोबाईल फोन की गॅलरी से select करे । जैसा की हमने नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से दिखाया है।
3. Convert to PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
जब आप अपने मोबाईल फोन से फोटो सिलेक्ट कर लेंगे तो उसके बाद नीचे Convert to PDF का ऑप्शन आ रहा होगा अब आपको उसपर क्लिक करना है। जैसा की हमने नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको बताया हुआ है ।
4. Download PDF पर क्लिक करे
जब आप Convert to PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद नीचे आपके सामने Download PDF का ऑप्शन आ रहा होगा जब आप उसपर क्लिक करेंगे तो पीडीएफ़ आपके मोबाईल फोन के गॅलरी मे सेव हो जाएगी । जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट मे दिखाया गया है।
तो आप सिर्फ इतने स्टेप को फॉलो करके किसी भी फोटो को मिनटों मे पीडीएफ़ मे बदल सकते है और बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Computer में Photo से PDF कैसे बनाएँ?
कंप्युटर या लैपटॉप मे फोटो से PDF कैसे बनाएँ जानने के लिए निचे बताए जा रहे सभी steps को अच्छे से follow करें।
1- सबसे पहले ilovepdf की वेबसाइट में जाएँ।
आपको सबसे पहलेअपने कंप्युटर मे गूगल ओपन कर लेना है औरilovepdf वेबसाइट को ओपन करना है, अब आपको ऊपर की साइड में CONVERT PDF का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां क्लिक करें, और फिर वहां पर आपको एक JPG to PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।
2- Image सेलेक्ट करें।
अब आपको जिस इमेज से पीडीऍफ़ फाइल बनानी है, उनको सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आपको Select JPG Images वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। आप एक से ज्यादा फोटो को भी सिलेक्ट कर सकते है उसके लिए आपको नीचे दिए गए + के आइकान पर क्लिक करना होगा ।
3- Convert to Pdf पर Click करें।
अब सभी इमेज को अपलोड करने के बाद आपको, पीडीऍफ़ फाइल बनानी है। आपको अब Convert To PDF वाले ऑप्शनपर क्लिक करना है।
4- Download PDF
अब आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी अब आपको इसे डाउनलोड करना हो तो Download PDF वाला ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।