Physics Wallah Ka Malik Kaun Hai?, Physics Wallah Owner, Youtube Channel, Physics Wallah Net Worth, Physics Wallah Owner Alakh Pandey
नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Physics Wallah के बारे मे जानकारी देने वाले है जो एक यूट्यूब चैनल से एक एडटेक कंपनी बन गई है। यह देश की 101वी यूनिकॉर्न बन गई है । साथ ही यह भारत की पहली एडटेक कंपनी है जिसने सिर्फ सीरीज A फंडिंग से यूनिकॉर्न बनने का लक्ष्य हासिल किया है। क्या आप जानना चाहते है की ये Physics Wallah क्या है इसके मालिक कौन है? तो आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे। इसमे हम वो सब जानकारी दिए हुए है जो आप जानना चाहते है।
Physics Wallah क्या है?
Physics Wallah एक यूट्यूब चैनल है। जिसपर पर JEE Mains, JEE Advance, इंजीनियरिंग के अलावा NEET और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। इसके यूट्यूब पर (70 लाख) सब्सक्राइबर हैं। जिसकी शुरुआत 2016-2017 में की गयी थी। और अब ये एक एडटेक कंपनी बन गई है। यह देश की 101वी यूनिकॉर्न बन गई है । साथ ही यह भारत की पहली एडटेक कंपनी है जिसने सिर्फ सीरीज A फंडिंग से यूनिकॉर्न बनने का लक्ष्य हासिल किया है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहते है जिसकी वैल्यूऐशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो जाती है।
Physics Wallah का मालिक कौन है? (Physics Wallah Owner)



Physics Wallah के मालिक अलख पांडे (Alakh Pandey) है। जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आते है। Physics Wallah की शुरुआत 2016-2017 में एक YouTube चैनल से की गयी थी। इस इसके करीब 70 लाख सब्सक्राइबर के साथ अलख यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो गए हैं। Physics Wallah अलख पांडे यूट्यूब चैनल पर JEE Mains, JEE Advance, इंजीनियरिंग के अलावा NEET और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।
जून 2022 में अलख पांडे की Physics Wallah देश की 101 वीं यूनिकॉर्न बनी है। साथ ही यह भारत की पहली एडटेक कंपनी है जिसने सिर्फ सीरीज A फंडिंग से यूनिकॉर्न बनने का लक्ष्य हासिल किया है । आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहते है जिसकी वैल्यूऐशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो जाती है।
Physics Wallah के बारे में कुछ जानकारी
Physics Wallah की स्थापना | 2017 |
मुख्यालय | नोएडा, उत्तर प्रदेश |
मालिक | अलख पांडे (प्रयागराज) |
सीईओ | अलख पांडे |
मूल कंपनी | Physics Wallah Pvt. Ltd |
कार्य | ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी |
वेबसाइट | pw.live |
Physics Wallah की नेट वर्थ क्या है?
Physics Wallah के मालिक अलख पांडे देश के 101वें यूनिकॉर्न स्टार्टअप फिजिक्स वाला के मालिक और सीईओ हैं, जिसकी नेट वर्थ करीब 1.1 अरब डॉलर की है।
Physics Wallah Owner अलख पांडे के बारे में (About Alakh Pandey)
Physics Wallah के owner अलख पांडे का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को प्रयागराज में हुआ था। इन्होंने बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग एंट्रेस की तैयारी करने लगे साल 2015 मे वो हाईकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (एच.बी.टी.आई) कानपुर से बीटेक की पढ़ाई करने लगे।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने 8वीं में पढ़ाई के दौरान ही कोचिंग क्लासेज और ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। एक समय ऐसा भी आया कि पिता सतीश पांडेय को अपने बेटे अलख और बेटी अदिति की पढ़ाई के लिए घर तक बेचना पड़ा।
अलख ने कानपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला लिया, लेकिन पढ़ाई बीच में छोड़ दी। इसके बाद कोचिंग क्लासेज में ही अपनी पहचान बनाने के लिए जुट गए। फिजिक्स पढ़ाने के लिए पहली फीस 5000 रुपए मिली थी।
Physics Wallah की शुरुआत कैसे हुई ?
Physics Wallah के मालिक अलख पांडे बताते हैं – ‘मैं अपने परिवार के साथ दक्षिण मलाका में रहता था। घर की पैसों की तंगी थी, ऐसे में हर लोग घर बेचकर कालिंदीपुरम शिफ्ट हो गए। 2010 में प्रयागराज में बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से 12वीं पास करने के बाद मैंने इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी शुरू कर दी। तब मैंने जाना की कोचिंग लेना कितना महंगा है। इसके बाद सेल्फ स्टडी ही की।’
2015 में हार्टकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (एचबीटीआई) कानपुर से बीटेक करने के बाद उन्होंने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन मैं स्टूडेंट्स की मदद करना चाहता था। इसलिए मैंने YouTube पर आने का फैसला किया। 2017 में मैंने Physics Wallah के नाम से YouTube चैनल शुरू किया और उस पर फिजिक्स व केमिस्ट्री के कॉन्सेप्ट के वीडियो अपलोड करने शुरू किए। धीरे धीरे मेरे वीडियो के व्यूज बढ़ते गए। चैनल के सब्सक्राइबर भी बढ़ते गए। करीब डेढ़ साल बाद मैंने कोचिंग क्लास में पढ़ाना बंद कर दिया और खुद को पूरी तरह से यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालने के काम में लगा लिया।”