Pradeep Sangwan Biography In Hindi | प्रदीप सांगवान का जीवन परिचय 

Pradeep Sangwan Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, GrandFather, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर के बारे मे जिनका नाम प्रदीप सांगवान है, यह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते है. अगर आपको प्रदीप सांगवान के जीवन के बारे मे और भी जानकारी प्राप्त करना है तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा |

Pradeep Sangwan Biography In Hindi | प्रदीप सांगवान का जीवन परिचय 

पूरा नाम  प्रदीप जयबीर सांगवान
उपनाम  प्रदीप सांगवान 
जन्म स्थान  भिवानी, हरियाणा, भारत
जन्म तिथि  5 नवंबर 1990 
उम्र  32 वर्ष 
धर्म  जाट समुदाय
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
आईपीएल टीम 2023  गुजरात टाइटंस
बल्लेबाजी शैली  दाएं हाथ से बल्लेबाजी

प्रदीप सांगवान का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

भारतीय क्रिकेटर प्रदीप सांगवान का जन्म 5 नवंबर 1990 को भिवानी, हरियाणा, भारत में एक जाट समुदाय मे हुआ था, प्रदीप सांगवान को क्रिकेट में शुरुआत से ही रुचि थी और वह क्रिकेट खेलने का एक भी मौका नहीं गवाते थे। प्रदीप सांगवान के परिवार के बारे मे बात की जाए तो इनके पिता जी नाम जयवीर सांगवान है और इनके परिवार के बारे मे हमे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है |

प्रदीप सांगवान का आईपीएल करियर 

भारतीय क्रिकेटर प्रदीप सांगवान ने अपना आईपीएल डेब्यू 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ किया था, उसके बाद प्रदीप सांगवान तीन साल तक 12 लाख रुपए मे दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही जुड़े रहे, और आईपीएल 2011 मे प्रदीप सांगवान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम का हिस्सा बना लिया और फिर आईपीएल 2012 और 2013 मे भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स के ही टीम में शामिल थे, आईपीएल 2016 मे उनको गुजरात लॉयन्स ने 20 लाख रुपए मे अपने साथ शामिल कर लिया और आईपीएल 2017 मे भी उसी टीम के लिए खेले थे, आईपीएल 2018 मे मुंबई इंडियंस ने प्रदीप सांगवान को 1.5 करोड़ रुपए मे अपने टीम का हिस्सा बना लिया और अपने साथ खेलने का मौका दिया था, प्रदीप सांगवान को आईपीएल 2022 मे आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने अपने साथ शामिल किया था. और आईपीएल 2023 मे भी उसी टीम के साथ है |

प्रदीप सांगवान का क्रिकेट करियर 

प्रदीप क्रिकेट मैच तो काफी खेला करते थे, लेकिन उनको जब दिल्ली की अंडर-15 टीम में खेलने का मौका मिला तब उनका पूरा परिवार काफी खुश था. उन्होंने तब 6 मैच खेलकर 31 विकेट हासिल किये और फाइनल मैच में 150 रन के पार्टनरशिप की जिसमे से उन्होंने 63 रन बनाए.

साल 2007-8 में इनको रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था, उन्होंने उस सीजन में 19.24 के औसत के साथ 33 विकेट अपने नाम किये और बल्लेबाजी में 122 रन बनाने में सक्षम रहे. 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 ओवर में 44 रन देकर 8 विकेट हासिल किए और अंडर-19 का कप जितने में प्रदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. उस ही साल उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनको रिषभ पंत की जगह दिल्ली टीम का कप्तान  बनाया गया था.

फॉर्मेट मैच विकेट रन
फर्स्ट क्लास 58 178 1,275
लिस्ट-ए 56 94 526
टी-20 100 103 262

प्रदीप सांगवान का  नेटवर्थ 

प्रदीप सांगवान की नेटवर्थ के बारे मे बात करे जानकारी के अनुसार इनकी कुल संपती 10 करोड़ के आस पास है |

Leave a Comment