Prashant Solanki Biography In Hindi | प्रशांत सोलंकी का जीवन परिचय

Prashant Solanki (Cricketer) Biography In Hindi, Wikipedia, Age, Family, IPL Team, Education, Girlfriend, Father and Mother


इस बार आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे कुछ खिलाडी ऐसे आये है जिनके बारे में हमने बहुत कम सुना है।  ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे मे हम बात करने वाले है जिनका नाम है प्रशांत सोलंकी जिनको चेन्नई ने 1.2 करोड़ में खरीद कर अपने टीम मे शामिल किया है । आईपीएल ऑक्शन में प्रशांत सोलंकी पर चेन्नई के बाद राजस्थान ने भी खूब बोली लगाई पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.2 करोड़ में अपनी टीम में ले लिया।

प्रशांत सोलंकी एक भारतीय क्रिकेटर हैं। प्रशांत सोलंकी का जन्म 22 फरवरी 2000 को मुंबई मे हुआ था उन्होंने 25 फरवरी 2021 को अपनी लिस्ट ए में पदार्पण किया, 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए, मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इस बार प्रशांत सोलंकी चेन्नई सुपर किंग्स के किए आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे ।


Prashant Solanki Biography In Hindi | प्रशांत सोलंकी का जीवन परिचय

नाम प्रशांत सोलंकी
पूरा नाम प्रशांत हितेश सोलंकी
जन्मतिथि  22 फरवरी 2000
जन्म स्थान मुंबई
उम्र  22 वर्ष
पिता का नाम  हितेश सोलंकी 
माता का नाम ज्ञात नहीं 
भाई / बहन का नाम  ज्ञात नहीं 
स्कूल  ज्ञात नहीं 
आईपीएल टीम 2022 चेन्नई सुपर किंग्स 

प्रशांत सोलंकी का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

प्रशांत सोलंकी एक भारतीय क्रिकेटर हैं। प्रशांत सोलंकी का जन्म 22 फरवरी 2000 को मुंबई मे हुआ था। इनके पिता का नाम हितेश सोलंकी है । उन्होंने 25 फरवरी 2021 को अपनी लिस्ट ए में पदार्पण किया, 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए, मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।


प्रशांत सोलंकी का व्यक्तिगत परिचय

नाम प्रशांत सोलंकी
निकनेम प्रशांत
लम्बाई 5 फुट 7 इंच (168 Cm )
वजन 67
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
बॉडी का रंग गोरा
नेटवर्थ  1.2 करोड़
इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम अकॉउंट

प्रशांत सोलंकी का आईपीएल में प्रदर्शन

पिछले साल 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर के तौर पर प्रशांत टीम के साथ जरूर थे पर क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। जहाँ पर प्रशांत सोलंकी को इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, धोनी जैसे खिलाडियों से बहुत कुछ सिखने को मिला और हो सकता है की काही इस साल 2022 मे आईपीएल में खेलते हुए नजर आए।


प्रशांत सोलंकी का क्रिकेट करियर

प्रशांत सोलंकी ने अपने टी -20 क्रिकेट करियर का आगाज़ सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 9 नवंबर 2021 को बड़ौदा टीम के खिलाफ किया और इस मैच में सोलंकी 4 ओवर में 26 रन देकर सिर्फ एक विकेट ले पाए।

यह भी पढे: फ्री मे IPL LIVE देखने वाले Apps डाउनलोड करे

अपने लिस्ट -A मैच का डेब्यू 25 फरवरी 2021 को विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए किया और इस मुकाबले में 48 रन देकर पांडिचेरी के पांच खिलाडियों को आउट करके शानदार क्रिकेट का आगाज़ किया। अब पर इस लेग ब्रेक स्पिनर ने अब तक 9 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेले है और उनमे शानदार 23 .0 की शानदार औसत से 21 विकेट चटकाते हुए प्रभावित किया है।

प्रशांत सोलंकी के बारे मे कुछ तथ्य

  • प्रशांत सोलंकी ने 2020 लॉकडाउन में अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम करते हुए अपने वजन को 86 किलो से 67 किलो किया था ।
  • सोलंकी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे,
  • लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था ।



यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment