Punjan Kings Whatsapp Status | Punjab Kings Quotes In Hindi

Punjab Kings 2023 Whatsapp Status, Quotes, Shayari, PBKS Attitude Status in Hindi 

PBKS Whatsapp Status, Shayari In Hindi: दोस्तों अगर आप भी चेन्नई सुपर किंग्स के दीवाने है तो आज हम इस आर्टिकल मे आपके लिए PBKS 2023 Quotes In Hindi लेकर आए है जो की आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है आप इन्हे Whatsapp, Facebook, या फिर Instagram पर आसानी से शेयर कर सकते है.


 

hindinut
Join Hindinut Telegram

Punjan Kings Shayari 

आज का मैच punjab जीते तो ठीक है।
Bcoz मुझे प्रीती जिंटा की smile बहुत पसंद है।😍
आज का मैच PBKS जीते तो ठीक है।
Bcoz मुझे KL Rahul की smile बहुत पसंद है।


PBKS को कप पहले ही दे दो,
क्योंकि इस बार PBKS ही कप जीतने वाला हैं।
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।
 MI तेरी हर तमन्ना पुरी हो बस एक कप को छोड़कर,
क्योंकि 2023 का कप तो PBKS का हैं इस साल नहीं जाने देंगे।

Punjab Kings Quotes 2023


सबको IPL का क्रिकेट भा गया हैं,

PBKS अब तो सबके दिलों पर छा गया हैं।

 

मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर।
वो जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
वो नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था
क्योंकि PBKS ने बढ़त बना रखी थी।

Punjab Kings Quotes In Hindi

कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू PBKS का मैच हैं देखने चलो ना।
हर कोई चाहता हैं PBKS को पर तू चाहती हैं मै CSK को प्यार करू,
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होंगा ये दिल तो सिर्फ PBKS के लिए तडपता हैं।

Punjab Kings WhatsApp Status

नजरें जो जौहरी की हो, तो बिखरे पड़े हैं हीरे,
कोयला कभी भी हीरे को हीरा नहीं बताता।

Punjab Kings Quotes For Haters

IPL का पहला Jokes :-
लड़की :- PBKS का Score कितना हैं।😯
लड़का :- I Love You 2😀😀
लड़की :- क्या बकवास करते हो😈
लड़का :- पगली 143 पर 2😛😛
PBKS का मैच हैं दोस्त कुछ भी हो सकता हैं।
आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं

आईपीएल देश में खुशियों का माहौल बनाता है
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सबको एन्जॉय कराता है

 

खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल
इसे मजहबी रंग से मत देखो..!!

PBKS 2023 Attitude Shayari In Hindi

जिन लड़कियो को क्रिकेट मे दिलचस्पी होती है
उनसे कोई लड़का सेट नही हो पाता क्योंकि
वो हर लड़के मे तो धोनी ढूंढने लगती है..!!

Punjab Kings Attitude WhatsApp Status

मैच तो सारे हम ही जीतेंगे
फाइनल मैं हम ही पहुंचेंगे
और रही बात ट्रोफ़ी की
वो तो हमारी है, उसे तो हम ही उठाएंगे.

Punjab Kings Quotes For Instagram

प्रिय PBKS Fans,
अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे बड़ी ट्राफीयां जीतने की आदत है,
चाहे सबकुछ उसके खिलाफ हो।
हर जंगल में एक हि राजा होता है, जिसे देख सारा जंगल हांफने लगता है
और क्रिकेट का एक हि बाजीगर हैं KL Rahul, जिसे देख चेन्नई का हर बॉलर कांपने लगता है।
कुछ ऐसी थी हमारी कहानी,
वो IPL की ट्राफी और मैं ठहरा PBKS.

Punjab Kings Whatsapp Status

तुम trophy हो ipl की
मै पंजाब किंग्स प्रिये,
तुम्हारे quotes मन को भाते
मै करता सबको बोर प्रिये।
आज का मैच PBKS जीते तो ठीक है।
Bcoz मुझे पूरन की smile बहुत पसंद है।

Punjab Kings Shayari in Hindi 2023

प्रिय PBKS Fans,
अपने कैप्टेन पर भरोसा रखो।
उसे बड़ी ट्राफीयां जीतने की आदत है,
चाहे सबकुछ उसके खिलाफ हो।

नजरें जो जौहरी की हो, तो बिखरे पड़े हैं हीरे,
कोयला कभी भी हीरे को हीरा नहीं बताता।
जहा आजकल IPL का स्कोर देखना था।
वहां Corona का score देख रहे है इसमे भी “PBKS” टॉप पर है

PBKS Attitude Shayari In Hindi

कमजोर तू नही
लाचार तेरा वक़्त है
तू इतनी जल्दी हार
नहीं मान सकता तू
बन्दा बड़ा सख्त है

PBKS Vs CSK Shayari

एक अखबार हूं, औकात ही क्या मेरी,
मगर IPL में आग लगाने के लिए काफी हूं।

चेन्नई घबरा जाती हैं जब PBKS सामने आ जाती हैं..

धोनी को भी पसीना आ जाता हैं जब KL Rahul के हाथो में बल्ला आ जाता है !

 

नजरें जो जौहरी की हो, तो बिखरे पड़े हैं हीरे,
कोयला कभी भी हीरे को हीरा नहीं बताता।

 

कहने की तो दिल हैं पर नौकर का काम करवाती हैं,
हर मैच के दिन आकर कहती हैं जानू IPL देखने चलो ना।

 

IPL मैच का खुमार भी गजब देश में छा रहा हैं
WIFE IPL देख रही थी
तभी पति का आना हुआ
पति-कैसा लग रहा हूं जानू
पत्नी जोर से चिलाई छक्का
पति बेहोश 🤣🤣🤣

 

जनाब यह आईपीएल का कप है,, यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है..!!

PBKS Funny Shayari in Hindi

ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं.

यह भी पढे : IPL 2023 Live कैसे देखे फ्री मे ?

होनी को अनहोनी कर दे, अनहोनी हो होने
छक्को की जो बारिश कर दे, नाम है उसका धोनी

Punjab King 2023 Winning Status In Hindi

क्रिकेट जैसा होता काश जीवन भी
कम से कम नो बोल जीवनदान और फ्री फिट
में एक्स्टा जीवन दान तो मिलता..!!

 

Leave a Comment