Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय, निधन, परिवार, संपत्ति, बच्चे  [Rakesh Jhunjhunwala In Hindi, Death, Passed Away ,Stock Portfolio, Company, Net worth]

दिग्गज निवेशक, शेयर मार्केट की दुनिया में बिग बुल और मार्केट किंग के नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला ने आज 14 अगस्त के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के अचानक निधन की खबर से कारोबारी जगत सहित पूरा देश अचंभित है. खुद पीएम मोदी ने उनके निधन पर एक भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

आप मे से कई लोग ऐसे होंगे जो राकेश झुनझुनवाला को पहले से ही जानते होंगे लेकिन कई ऐसे भी लोग है जो राकेश झुनझुनवाला का नाम पहली बार सुन रहे होंगे तो चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताते है की आखिर ये राकेश झुनझुनवाला कौन है? इस पोस्ट के माध्यम से आप जानिए राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय।

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

पूरा नाम (Real Name) राकेश झुनझुनवाला
उपनाम (Nickname) बिग बुल और भारत का वारेन वफ़ेट
जन्मतिथि  (Date of Birth) 5 जुलाई 1960
जन्म स्थान (Birth place) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
उम्र (Age ) 60 वर्ष
मृत्यु तिथि (Date of Death ) 04 अगस्त 2022
निधन का स्थान (Place of Death ) कैंडी अस्पताल ,मुंबई
कॉलेज(College ) सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालय(University ) इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
शिक्षा (Education ) बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
व्यवसाय  (Profession) निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
राष्ट्रीयता (Nationality ) भारतीय
कुल संपत्ति (Net Worth) $4.3 बिलियन

कौन है राकेश झुनझुनवाला? (Who is Rakesh Jhunjhunwala)

शेयर मार्केट की दुनिया में बिग बुल और मार्केट किंग के नाम से फेमस राकेश झुनझुनवाला भारत के “Big Bull” और “Warren Buffet” के नाम से जाने जाते थे। राकेश झुनझुनवाला एक स्टॉक मार्किट इन्वेस्टर है, बचपन से ही इनकी रुचि निवेशक एवं शेयर बाजार में थी, जिसकी वजह से अपने शुरूआती दौर में इन्होंने बिज़नेस में 5000 रुपया लगाकर उसको 18, 000 करोड़ तक पंहुचा दिया और भारत के 48वें नंबर के सबसे अमीर ब्यक्ति बन गए।।राकेश झुनझुनवाला ‘Rare Enterprises’ के नाम से Stock Trading Firm चलाते है। जहां पे वो अपना खुद का Portfolio संभालते है।

राकेश झुनझुनवाला का प्रारम्भिक जीवन 

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था. इनके पिता Income tax officer थे. इनके पिता को stock market में काफी इंटरेस्ट था इसलिए इनके पिता अपने दोस्तों के साथ स्टॉक के बारे में discuss भी करते थे. तब राकेश छोटे थे. और ये सारी बाते वो भी सुनते थे. एक दिन राकेश ने अपने पिताजी से पूछ लिया के शेयर बाजार (Stock Market) में भाव ऊपर नीचे क्यों होते है तब उनके पिता जी ने कहा कि वह न्यूज़ पढ़े. ये इनका शेयर मार्केट के बारे में first Lesson था.

राकेश झुनझुनवाला जी का कहना है कि आप अपनी गलतियों से ही सब कुछ सीख सकते है. उनका कहना है के मुझे भी मेरी गलतियों की वजह से ही बहुत कुछ सिखने को मिला है. राकेश जी का कहना है के में शेयर बाजार में सिर्फ कंपनियों के प्रमोटरों को दोषी नहीं ठहराता हूं में अपने आप को भी दोष देता हूँ। प्रमोटर वह है जो मुझे पहचानना होगा और निवेशको का निवेश करते हुए खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी है.

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी शुरूआती पढ़ाई एक बहुत ही सामान्य स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने मुंबई में अपनी वाणिज्य शिक्षा के लिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया । वहां अपनी वाणिज्य शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने का ख्याल आया ।

इसलिए, उन्होंने सीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया में प्रवेश लिया।

राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज में पढ़ाई करते समय ही शेयर बाजार के बारे में सीखना शुरू कर दिया था। अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने बाद वे एक साधारण निवेशक के रूप में स्टॉक मार्केट में आए थे लेकिन भारत के सबसे बड़े निवेशको में से एक हैं।

 राकेश झुनझुनवाला का परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Family)

पिता का नाम (Father’s Name) राधेश्यामजी झुनझुनवाला
माता का नाम (Mother’s Name) उर्मिला झुनझुनवाला
पत्नी (Wife’s Name  ) रेखा झुनझुनवाला
बेटे का नाम (Son’sName) आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
बेटी का नाम (Daughter’sName) निष्ठा झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की कहानी (Rakesh Jhunjhunwala story)

राकेश ने अपनी CA की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने अपने पिता से कहा कि मुझे शेयर बाजार में जाना है. तो राकेश के पिता ने साफ साफ पैसे देने के लिए मना कर दिया और कहां कि Share Market के लिए मैं तुमको पैसे नहीं दूंगा. उसके पिता ने यह भी कहा कि तुम शेयर बाजार के लिए अपने दोस्तों से भी पैसे नहीं लोगे.

इसी तरह राकेश अपनी जिद पर अड़े रहे और 1985 में शेयर बाजार में अपना कदम रखा, जब BSE Sensex  150 अंक पर था. Rakesh Jhunjhunwala Share Market में आ तो गए थे, लेकिन उनके पास Share Market में निवेश करने के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने जितना हो सके उतना अपनी बचत से जमा करके लगभग 5000रु से अपना पहला निवेश Share Market में किया था.

इन्होंने 2011 में शेयर खरीदे और उनके दाम गिर गए इन्हें भारी नुकसान हुआ लेकिन 2012 में इन्होंने अपने नुकसान की भरपाई कर ली और मुनाफे में रहे इस तरह से उन्होंने कई बार अपने जीवन में उतार चढ़ाव देखे। कई बार उन्होंने शेयर मार्केट में करोड़ों रुपए कमाए और शेयर मार्केट के जादूगर कहलाए।

इनका मानना है कि जीवन में हमें हमेशा गलतियों से सीखना चाहिए।इनके अनुसार एक निवेशक को हमेशा गिरगिट की तरह होना चाहिए और उसको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए और सही समय पर निवेश करना सीखना चाहिए और निवेश को जकडे रहना चाहिए। राकेश झुनझुनवाला प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं वो rare enterprises के मालिक है वो टॉप्स सिक्योरिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर भी है।

राकेश झुनझुनवाला जी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वो मुकाम हासिल कर लिया है कि आज उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं| वो शेयर बाजार के किंग माने जाते है|आज वे Aptech limited और हंगामा डिजिटल मिडिया एटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन है| हालांकि शेयर बाजार में कई बार उन्हें बहुत बड़े नुकसान भी हो चुके है, लेकिन उन गलतियों से ही उन्होंने सीख ली और आगे बढ गए। राकेश 1985 में शेयर बाजार में आ गए जब BSE Sensex 150 अंक पर था। वे Share Market में आ तो गए, पर उनके पास निवेश (Investment) करने के लिए पैंसे नहीं थे|तो उन्होंने जितना हो सके उतना अपनी बचत से जमा करके लगभग 5000 रूपये से अपना पहला निवेश (First Investment) किया|

दिसंबर 2011 में झुनझुनवाला के शेयर 30% तक गिर गए। उन्होंने फरवरी 2012 में अपनी हानि वसूल कर दी। इन उतार-चढ़ाव ने उन्हें अपने पोर्टफोलियो को एक-तिहाई तक ट्रिम करके अपनी भेद्यता को कम करने के लिए मजबूर कर दिया। अप्टेक की हिस्सेदारी को बांटने के उनके प्रयासों में कोई लेना नहीं था। मई 2012 में उन्होंने अपटेक में अपनी हिस्सेदारी 2.24% बढ़ाकर अब 12.7% रखी है।

राकेश झुनझुनवाला की सफलता 

राकेश झुनझुनवाला की जिंदगी में सबसे अहम और बड़ा पड़ाव आया साल 2003 में. इस साल राकेश झुनवाला ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में निवेश किया. कहा जाता है कि, इस एक शेयर ने उनकी किस्मत बदल दी थी. उन्होंने छह करोड़ शेयर तीन रुपये के भाव पर खरीदे. अगर हम आज टाइटन के शेयर्स का भाव देखें तो इसकी कीमत 2471 रुपये है.

आज उनके पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इनमें सेल, टाटा मोटर्स, टाटा कम्युनिकेशंस, ल्यूपिन, टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, करुर वैश्य बैंक, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी जैसी कंपनियां शामिल थीं.

राकेश झुनझुनवाला का निधन(Rakesh Jhunjhunwala Death )

मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया, रविवार (14 अगस्त) को  झुनझुनवाला को सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे।

बीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा, “राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और अंतर्दृष्टिपूर्ण, वह वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए। वह भारत की प्रगति के बारे में भी बहुत भावुक थे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना ।

Leave a Comment