Top 50 रक्षाबंधन पर शायरी | Raksha Bandhan Quotes in Hindi

Happy Raksha Bandhan 2022 Date: राखी यानी रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है जिसे इस पर्व के रुप में मनाया जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षा बंधन के पर्व के साथ ही सावन मास की समाप्ति हो जाती है। इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त को है।

इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं । साथ ही भाई भी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं और भाई अपनी बहनों को भेंट भी देते हैं। इसी बीच आज हम Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Whatsapp Status, Message, Shayari Aur SMS शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बहिन और भाई को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं।

Rakhi Shayari in Hindi

याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Rakshabandhan

Raksha Bandhan Status in Hindi

राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 

साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!

Raksha Bandhan Ki Shayari

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।

 

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
Happy Raksha Bandhan

Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

 

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।

 

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Status

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
Happy Raksha Bandhan

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2022

 

चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार!!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Rakhi Quotes in Hindi

बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
मुस्तफ़ा अकबर

 

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !
Happy Raksha Bandhan 2022

Raksha Bandhan Status in Hindi

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”

Raksha Bandhan Quotes

रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …

Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!

Rakhi Shayari Image Hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

 

आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट Happy Raksha Bandhan

Rakhi Messages for Sister

चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Leave a Comment