रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच पवित्र रिश्तों को ब्याँ करने का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसलिए आप भी इस पर्व पर बहुत उत्साहित होते होंगे। इस उत्साह को आप और भी ज्यादा कर सकते है। Simply आप Raksha bandhan Greeting Wish Message Happy Raksha Bandhan 2022 shayari in hindi, Rakhi shayari, Raksha bandhan shayari image, Raksha bandhan shayari in hindi, Raksha bandhan ki shayari, Rakhi par shayari hindi mein, Raksha bandhan shayari for sister in hindi, Raksha bandhan wishes for brother in hindi, Raksha bandhan Quotes in hindi , Top shayari on rakhi festival in hindi. इस मेसेजेस को अपने भाई या बहन को Whtaspp पर शेयर करके।



Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2022
कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2022
यह भी पढे : रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है? | रक्षा बंधन का इतिहास
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2022
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
Raksha Bandhan Quotes in Hindi



Rakhi Wishes For Brother
नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म!
ख़ुशीमिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sisters
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी!!
Wishes On Rakhi For Brother
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी!
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी!!
यह भी पढे : रक्षा बंधन कैसे और कब शुरू हुआ था?
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Best Raksha Bandhan Shayari for Sister
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में.
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।



Best wishes for Brother on Rakhi
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
Rakhi message for big brother
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता!!
रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे……!!
Short Quotes on Raksha Bandhan in hindi
होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियोंका संसार बाँधा हैं,
Raksha Bandhan quotes for brother
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
Raksha Bandhan one liners
दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Funny Raksha Bandhan Shayari in Hindi
ना लड़की के इनकार से,
ना चप्पलो की बौछार से!
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से!!
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।
हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,
डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय रे मेरी फूटी किस्मत!
वो राखी बाँध के चली गयी.
हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं!
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षाबंधन” का डर दिखा जाती हैं!!
शुभरक्षा–बंधन…
Raksha Bandhan sms in Hindi



रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार, और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा
Happy Rakshabandhan
Emotional Raksha Bandhan quotes for sister
खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी रक्षाबंधन
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2022
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
Raksha Bandhan quotes for sister
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार