IPL 2022: RCB का फाइनल में पहुंचना तय, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
RCB जब भी ग्रीन जर्सी में मैच जीती है उस सीजन टीम ने आईपीएल का फाइनल जरूर खेला है. ग्रीन जर्सी में बैंगलोर ने साल 2011 और 2016 में मैच जीता था और इसी सीजन में टीम ने फाइनल में भी जगह बनाई थी. IPL की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindinut.com/ipl
RCB vs SRH: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. जवाब में SRH की टीम 125 रन ही बना सकी. RCB ने 67 रन से मुकाबले को जीत लिया. इस मैच में आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी.
ग्रीन जर्सी में आरसीबी का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी 11 बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी है. इस दौरान टीम को 3 मुकाबलों में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. पिछले चार साल में ग्रीन जर्सी में आरसीबी टीम ने एक भी मैच नहीं जीता था, लेकिन आज उन्हें जीत मिली. आईपीएल 2011 में RCB पहली बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी थी. 2011 से 2020 तक आरसीबी हर सीजन ग्रीन जर्सी में एक मैच खेलने उतरी, जबकि 2021 में टीम ने ब्लू जर्सी पहनी थी.
यह भी पढे : IPL 2022 Updates: आईपीएल 2022 से जुड़े हर अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करे
2011 और 2016 में खेला फाइनल
आरसीबी जब भी ग्रीन जर्सी में मुकाबला जीती है उस सीजन टीम ने आईपीएल का फाइनल मुकाबला जरूर खेला है. ग्रीन जर्सी में बैंगलोर ने साल 2011 और 2016 में मैच जीता था और इसी सीजन में टीम ने फाइनल में भी जगह बनाई थी. साल 2016 का फाइनल मुकाबला RCB और हैदराबाद के बीच खेला गया था. SRH ने इस मैच में जीत दर्ज की थी. वहीं साल 2011 का फाइनल मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला गया था. चेन्नई ने इस मुकाबले को जीतकर खिताब अपने नाम किया था.
ग्रीन जर्सी में RCB का प्रदर्शन
- आईपीएल 2011- जीत
- आईपीएल 2012- हार
- आईपीएल 2013- हार
- आईपीएल 2014- हार
- आईपीएल 2015- कोई रिजल्ट नहीं
- आईपीएल 2016- जीत
- आईपीएल 2017- हार
- आईपीएल 2018- हार
- आईपीएल 2019- हार
- आईपीएल 2020- हार
- आईपीएल 2021- नीली जर्सी (हार)
- आईपीएल 2022- जीत
RCB ने समर्थन की अपील की
पृथ्वी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सभी खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ हरी जर्सी में नजर आए. RCB ने सभी से ‘गो ग्रीन’ पहल का समर्थन करने का आग्रह किया. प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत RCB ने हरे रंग की जर्सी पहनी. बैंगलोर को भारत के गार्डन के शहर के रूप में जाना जाता है. आईपीएल 2021 में कोरोना वॉरियर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए आरसीबी ने नीली जर्सी पहनी थी.
यह भी पढे: KKR vs RR: अनुकूल रॉय हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार, कैच लेते वक्त उतर गया पैंट, विडिओ वायरल