Ritu Phogat Biography In Hindi | रितु फोगाट की जीवनी

Ritu Phogat Biography, Wiki, Age, Family, Sisters, Brother, Career, Awards and Achievements in Hindi

गीता और बबीता। ये दोनों नाम हर भारतीय की जुबान पर ऐसे घुल-मिल गए हैं कि इसके बारे में ज्‍यादा चर्चा करना भी इन दोनों रेसलर बहनों की क्षमताओं पर सवाल खड़े करने जैसा है। महावीर फोगाट की इन दोनों बेटियों ने रेसलिंग में देश का नाम दुनियाभर में मशहूर किया। आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ ने दोनों बहनों की कहानी को हर हिंदुस्‍तानी की दिल की धड़कन बना दी। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गीता और बबीता फोगाट की एक छोटी बहन भी है। नाम है रितु फोगाट और वो भी धाकड़ रेसलर है।


Ritu Phogat Biography in Hindi | रितु फोगाट का जीवन परिचय

पूरा नाम रितु महावीर सिंह फोगाट
नाम रितु फोगाट
जन्म तिथि  2 मई 1994
जन्मस्थान बलिया, हरियाणा, भारत
पिता का नाम  महावीर सिंह फोगाट
माता का नाम  शोभा (दया) कौर
भाई दुष्यंत फोगाट (मोडू)
बहन  गीता फोगाट, बबीता फोगाट, संगीता फोगाट
जाति  जाट
वैवाहिक स्थिति अविवाहित



Ritu Phogat Career (रितु फोगाट का करियर)

हरियाणा के बलिया गांव में, पिता महावीर सिंह तथा माता शोभा कौर के लाडप्यार में पली-बड़ी रितु का पिता की तरह पहलवान बनने का सपना था. बचपन से अपनी दोनों बहनों को कुश्ती करते और उनकी सफलता को देख वह प्रेरित हो चुकी थी. अपने तीनों बेटियों को पहलवान बनाना और देश के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने के काबिल बनाना उनके पिताजी का सपना था. भारत जैसे देश में महिला का पहलवान बनना किसी चुनौती से कम नहीं था. बावजूद इसके, उनके पिता ने अपने स्तर पर अपनी बेटियों को प्रशिक्षण दिया. कुश्ती से ध्यान विचलित ना हो, इसलिए रितु फोगट ने दसवीं कक्षा तक ही पढाई की.


Ritu Phogat Medals List

गोल्ड मेडलिस्ट जूनियर एशिया चैम्पियनशिप 2011
गोल्ड मेडलिस्ट कैडेट एशिया चैम्पियनशिप 2011
कांस्य पदक कैडेट विश्व चैम्पियनशिप 2011
कांस्य पदक जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप 2014
रजत पदक जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2014
गोल्ड मेडलिस्ट कॉमनवेल्थ रेसलिंग 2016
रजत पदक 23 कुश्ती चैम्पियनशिप 2017



Ritu Phogat Family (रितु फोगाट का परिवार)

Ritu Phogat Family की बात करे तो उनके पिता महावीर सिंह फोगाट भारत के पूर्व पहलवान और वरिष्ठ ओलंपिक कोच रह चुके है। और शोभा कौर वह अपने परिवार को संभालती है। उनसे एक बड़ी बहन एक छोटी बहन और तीनो बहन पहलवान है

Leave a Comment