IPL 2022, RR vs GT: आईपीएल 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर गुजरात टाइटन्स से होगी. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक 4-4 मैच खेले हैं और इसमें से 3 मुकाबले जीतने में सफल रही हैं. राजस्थान 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, गुजरात पांचवें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दर्ज की थी. वहीं, गुजरात को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत लेती है तो पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी रहेगी. वहीं, हारने पर विरोधी टीम गुजरात टॉप पर पहुंच जाएगी. IPL की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- Hindinut.com/ipl
गुजरात और राजस्थान के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
एक हार से बदल जाएगी गुजरात की टीम?
हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. गुजरात टाइटंस (GT) के कम अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों के लिए राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी से निपटना कड़ी चुनौती होगी. यह नई टीम बल्लेबाजी में अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या पर काफी निर्भर रही है.
यह भी पढे : फ्री मे IPL 2022 Live देखने वाले Apps
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजराइत टाइटंस ड्रीम 11 टीम
कप्तान: जॉस बटलर
उप कप्तान: शुभमन गिल
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड
बल्लेबाज: जॉस बटलर, शुभमन गिल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल,
ऑलराउंडर्स-हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रियान पराग
गेंदबाज-ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढे : फ्री मे IPL 2022 देखे एकदम Live
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
गुजरात जॉयंट्स की संभावित प्लेइंग 11: रहमुल्लाह गुरबाज/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकंडे.
BRB! On our way to face the Titans ⚔️ 🔜 🏟️#RRvGT | #HallaBol | #IPL2022 pic.twitter.com/fGcHyN3Kvg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 14, 2022
दोनों टीम इस प्रकार हैं: राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रेसी वान डेर डुसेन, जिमी नीशाम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका और केसी करियप्पा.
यह भी पढे : IPL 2022: लगातार 5 मैच हारने के बाद भी चैम्पियन बन सकती है मुंबई इंडियंस, बस दोहराना होगा यह फॉर्मूला
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन और बी साई सुदर्शन.
यह भी पढे : IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 की अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें