Sai Sudrshan Biography In Hindi | साई सुदर्शन का जीवन परिचय

Sai Sudrshan Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL Career, Networth, Girlfriend 

साई सुदर्शन एक भारतीय क्रिकेटर है, और यह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते है. और इनको इनकी घातक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. साई सुदर्शन अपना घरेलू क्रिकेट मैच तमिलनाडु टीम के लिए खेलते है. साई सुदर्शन के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने लिए हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा |

पूरा नाम  साई सुदर्शन 
जन्म स्थान  चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
जन्म तिथि  15 अक्टूबर 2001
उम्र  21 वर्ष 
धर्म  हिन्दु 
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
आईपीएल टीम 2023  गुजरात टाइटंस
बल्लेबाजी का स्टाइल  बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी का स्टाइल  बाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी

साई सुदर्शन का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

साई सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को चेन्नई, तमिलनाडु में एक हिन्दु परिवार में हुआ था उनका पूरा नाम भरद्वाज साई सुदर्शन है | साई सुदर्शन को बचपन से क्रिकेट में बहत रूचि होने के कारण उनके माता पिता ने उनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का पूरा प्रशिक्षण दिलाया | साई सुदर्शन बाये हाथ के बल्लेबाज़ है | साई सुदर्शन स्टेट लेवल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन करोना आने के कारण इनको काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा था, लेकिन बाद मे ये 2021 के TNPL लीग में साई सुदर्शन Lyca Kovai Kings से जुड़े और अपने पहले ही TNPL मैच में इन्होने 43 बॉल्स का सामना कर ताबड़तोड़ 87 रनो की पारी खेली जिसमे 8 चौके व 5 छक्के लगाए |

साई सुदर्शन का परिवार एवं शिक्षा 

साई सुदर्शन के परिवार मे इनके पिता जी और माता जी एक बड़े भाई भी है जो इनको क्रिकेट करियर में पूरा सहयोग करते है, और इनकी माता ऊषा भारद्वाज वॉलीबाल में राज्य स्तरीय पर खेल चुकी है. साई सुदर्शन ने विवेकानंद कॉलेज से अपनी पढाई बीकॉम में पूरी की है.

नाम  साई सुदर्शन 
पिता जी का नाम  R.भरद्वाज
माता जी का नाम  उषा भारद्वाज 
भाई का नाम  साइराम भारद्वाज 

साई सुदर्शन का आईपीएल करियर 

2022 आईपीएल में इनको गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया था जिसमे इन्होने 5 मैच खेले थे और 165 रन बनाये थे | साई सुदर्शन IPL 2023 में भी गुजरात टाइटंस टीम के तरफ से ही खेलते हुए नजर आने वाले है, अगर इस बार आईपीएल ये अच्छा प्रदर्शन करते है तो संभावना है की इनको टीम इंडिया मे भी खेलने को मौका मिल सकता है |

Leave a Comment