NCB Officer Sameer Wankhede Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Cast, Wife
समीर वानखेड़े ने अपनी स्कूली शिक्षा एक निजी स्कूल से पूरी की है | अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद समीर वानखेड़े ने सिविल परीक्षा पास करने का फैसला किया , साल 2008 में वह एक IAS अधिकारी बन गए |
Sameer Wankhede Biography In Hindi
पूरा नाम | समीर दयानदेव वानखेड़े |
जन्म तिथि | 14 दिसम्बर 1979 |
जन्म स्थान | महाराष्ट्र |
उम्र | 42 वर्ष |
माता का नाम | ज़ाहिदा वानखेड़े |
पिता का नाम | दयानदेव वानखेड़े |
पूर्व पत्नी का नाम | शबाना |
पत्नी का नाम (वर्तमान मे) | क्रांति रेडकर |
Sameer Wankhede Wife
क्रांति रेडकर समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का नाम शबाना है. समीर वानखेड़े और शबाना ने साल 2006 में शादी की थी. हालाँकि साल 2016 में दोनों का विशेष विवाह अधिनियम के तहत तलाक हो गया था. समीर वानखेड़े ने 2016 में अपनी पहली पत्नी डॉ शबाना कुरैशी से तलाक लेने के बाद 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की। क्रांति ने अजय देवगन अभिनीत हिंदी फिल्म गंगाजल में काम किया है, इसके अतिरिक्त उन्होंने 22 मराठी फिल्मों में बतौर अभिनत्री या फ़िल्म डारेक्टर काम किया है।
Sameer Wankhede Education (समीर वानखेड़े की शिक्षा)
समीर वानखेड़े ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के निजी स्कूल से पूरी की थी और उसके बाद हिस्ट्री ऑनर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रेजुएशन करने के बाद समीर वानखेड़े सिविल परीक्षा की तैयारी में लग गए और परीक्षा पास भी कर ली। समीर वानखेड़े 2008 के UPSC बैच में थे और परीक्षा पास करने के बाद उन्हें इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) डिपार्टमेंट मिला।
भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद समीर वानखेड़े की नियुक्ति मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर (deputy customs commissioner) के तौर पर हुई, यहां समीर वानखेड़े ने बेहतरीन काम किया और नियमों को सख्ती से लागू किया, मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ऐसा एयरपोर्ट है, जहां लगातार सेलिब्रिटी का आना-जाना लगा रहता है लेकिन समीर को इससे फर्क नहीं पड़ता कि सामने कोई सेलिब्रिटी है।
समीर वानखेड़े के अच्छे कामों को देखते हुए उन्हें पहले आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया इसके बाद समीर वानखेड़े की तैनाती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर तौर पर हुई। NCB में रहते हुए समीर वानखेड़े ने नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करना शुरू किया
Sameer Wankhede controversy (समीर वानखेड़े के विवाद)
साल 2021 में आर्यन खान मामले के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, समीर वानखेड़े मुस्लिम है, लेकिन उन्होंने नौकरी पाने के लिए खुद को दलित बताया है. सबूत के तौर पर नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी का निकाहनामा भी जारी किया था. हालाँकि समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि, ‘मेरे पिता हिन्दू और माता मुस्लिम है. मैं बचपन से हिन्दू हूँ और मैंने कभी इस्लाम नहीं अपनाया है.