Shams Mulani Biography In Hindi | शम्स मुलानी का जीवन परिचय

Shams Mulani Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, GrandFather, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर के बारे मे जिनका नाम शम्स मुलानी है, यह एक बाए हाथ के बल्लेबाज और बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज है. अगर आपको बलतेज सिंह के जीवन के बारे मे और भी जानकारी प्राप्त करना है तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरे लास्ट तक पढ़ना पड़ेगा |

Shams Mulani Biography In Hindi | शम्स मुलानी का जीवन परिचय

पूरा नाम  शम्स मुलानी
उपनाम  शम्स
जन्म स्थान  ज्ञात नहीं
जन्म तिथि  13 मार्च 1997
उम्र  26 वर्ष 
धर्म  हिन्दु
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
आईपीएल टीम 2023  मुंबई इंडियंस
बल्लेबाजी शैली  बाए हाथ से बल्लेबाजी

शम्स मुलानी का जन्म एवं परिवार (Shams Mulani Birth and Family)

भारतीय क्रिकेटर बलतेज सिंह का जन्म 13 मार्च 1997 को हिन्दु परिवार मे हुआ था, शम्स मुलानी को इनकी तेज स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है यह एक बाए हाथ के तेज स्पिन गेंदबाज है, और यह बाए हाथ से ही बल्लेबाजी भी करते है | अगर इनके परिवार के बारे मे बात करे तो हमे अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है अगर हमे इनके परिवार के बारे मे कोई भी जानकारी पता लगेगी तो आपको जरूर अपडेट कर देंगे |

शम्स मुलानी का आईपीएल करियर (Shams Mulani Ipl Career)

भारतीय क्रिकेटर शम्स मुलानी को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन मे मुंबई इंडियंस ने 20 लाख मे खरीदा था और अपने टीम का हिस्सा बनाया है, शम्स मुलानी इस बार आईपीएल 2023 मे मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले है अब देखना ये होगा की ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 का खिताब जीता पाएंगे या नहीं |

शम्स मुलानी का क्रिकेट करियर (Shams Mulani Cricket Career)

शम्स मुलानी काफी समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी 2022 उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित होता दिख रहा है। मुंबई की टीम 4 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। सरफराज खान ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और हर तरफ उनकी चर्चा हुई। वहीं शम्स मुलानी ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया। बाएं हाथ के स्पिनर मुलानी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 6 मैच में 45 शिकार किए। 6 बार पारी में 5 और दो बार मैच में 10 विकेट लिए।

बल्लेबाजी में भी शम्स मुलानी ने 9 पारियों में 40 की औसत से 321 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 बार 50+ रनों की पारी निकली। इसी प्रदर्शन ने मुंबई को फाइनल तक पहुंचाया था। अब मुलानी को टीम इंडिया में जगह दिलाता भी दिख रहा है। शम्स मुलानी ने अभी तक 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 73 विकेट और 877 रन है। वह 11 फिफ्टी लगा चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 35 मैच में 52 और टी20 में 25 मैच में 24 विकेट लिए हैं। 2018 इमर्जिंग एशिया कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2021 में अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुलानी को कुछ मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें खेलना का मौका नहीं मिला।

Leave a Comment