Simarjeet Singh Biography In Hindi |सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय 

Simarjeet Singh Biography In Hindi, Wikipedia, Age, Height, IPL, Career, Education, Networth, Birthplace, Date of Birth, Father and Mother, Family, Girlfriend

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर सिमरजीत सिंह के बारे मे जो की दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं ये अपना घरेलू मैच दिल्ली के लिए खेलते है, आईपीएल 2023 मे सिमरजीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने को मौका मिला है |

Simarjeet Singh Biography In Hindi |सिमरजीत सिंह का जीवन परिचय 

पूरा नाम सिमरजीत सिंह
जन्म स्थान दिल्ली, भारत
जन्म तिथि  17 जनवरी 1998
उम्र (2022में) 24 साल
पेशा क्रिकेटर
बल्लेबाजी के शैली दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से माध्यम-तेज
घरेलू टीम दिल्ली
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स
ऊंचाई 5’6” फीट
वजन 74 किलो
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला

सिमरजीत सिंह का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

सिमरजीत सिंह का जन्म दिल्ली के एक सिख परिवार मे 17 जनवरी 1998 को हुआ था. सिमरजीत सिंह दाहिने हाथ के बल्लेबाज है आईपीएल 2023 मे चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे सिमरजीत सिंह के परिवार के बारे मे बात करे तो अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है वही इनकी शिक्षा के बारे मे बात किया जाए तो ये अपनी शिक्षा दिल्ली के प्राइवेट स्कूल से लिए है |

सिमरजीत सिंह का क्रिकेट करियर

कोच मदन लाल
बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के मध्यम
तेज गेंदबाज
भूमिका गेंदबाज
घरेलू टीम दिल्ली
प्रमुख टीमें दिल्ली

सिमरजीत सिंह ने अपना पहला राज्य स्तरीय मैच 20 सितम्बर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद उन्होंने फर्स्ट-क्लास डेब्यू दिल्ली के लिए    रणजी ट्रॉफी में 20 नवंबर 2018 को किया. वे 2019-20 सय्यद मुश्ताक अली    ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेले थे. सिमरजीत सिंह को आईपीएल 2021 में    अर्जुन तेंदुलकर को चोट लगने के बाद मुंबई इंडियस ने सिमरजीत को टीम में जगह दी. और वही आईपीएल 2022 मे वह महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई किंग्स मे शामिल हुए थे, इस बार भी आईपीएल 2023 मे सिमरजीत सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से ही खेलते हुए नजर आएंगे |

Leave a Comment