Singer KK Top 10 Songs: कभी सिंगर KK के ये टॉप 10 सॉन्ग 90s मे लोगों को बना दिया था दीवाना, हर वक्त लोगों के कानों मे गुजते रहते थे उनके ही गाने यहाँ हमने KK के टॉप 10 सॉन्ग्स के वीडियोज़ दिए हुए है जो आप सबको बहुत पसंद आने वाला है।
Singer Kk Passed Away: सिंगर KK जिनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था। KK अपनी सुरीली आवाज से सबको दीवाने बना देते थे । कृष्णकुमार कुन्नाथ (KK Death)अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बीती रात कोलकाता में हो रहे लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की तबीयत बिगड़ी और हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कृष्णकुमार कुन्नथ (krishnakumar kunnath) यानि केके (Singer KK) ने अपनी आवाज से फैंस के दिल में खास जगह बनाई है।
Singer krishnakumar kunnath: आज पूरा देश उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है। केके के निधन का समाचार सुनकर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश शोक में डूबा गया । KK अभी मात्र 53 साल के ही थे इतनी कम उम्र में केके ने कोलकाता में अपनी आंतिम सांस ली। केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। केके के गाए हुए गाने ऐसे हैं जिन्हें चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता है।
Singer KK Top 10 Songs
1. प्यार के बोल
केके ने अपने करियर की शुरुआत 90s में की थी. केके का पहला एल्बम ‘पल’ था जिससे उन्होंने सभी के दिलों में जगह बना ली थी। ‘प्यार के पल’ गाने से उन्होंने फैंस के दिल में खास जगह बनाई थी।
2. यारों
इसके बाद केके का ‘यारों’ सॉन्ग भी खूब पसंद किया गया था। इस गाने के लिए दर्शकों से खूब वाहवाही मिली।
3. तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही….
‘तड़प तड़प के इस दिल से आह…’ फिल्म हम दिल दे चुके सनम का सलमान खान पर फिल्माया ये गाना भला कोई कैसे भूल सकता है। यह गाना आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है।
4. लबों को….
साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘भूल भूलैया’ की रोमांटिक सॉन्ग ‘लबों को’ ….
5. ‘छोड़ आए हम वो गलियां’..
फिल्म ‘माचिस’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ को भला कोई कैसे भूल सकता है।
6. सच कह रहा है दीवाना
सच कह रहा है दीवाना दिल’ आर माधवन पर फिल्माया गया ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने में मौजूद दर्द को हर प्यार करने वाले ने अहसास किया था।
7. दिल इबादत कर रहा है ….
इमरान हाशमी और सोहा अली खान पर फिल्माया गया गाना ‘दिल इबादत’ भी सुपऱहिट साबित हुआ था।
8. तुही मेरी सब है सुबह है तुही दिन है मेरा…..
‘तू ही मेरी शब है’ फिल्म गैंगस्टर के इस गाने को भी केके ने ही अपनी खूबसूरत आवाज़ दी थी।
9. आँखों मे तेरी अजब सी…..
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी’ के सिंगर भी केके ही हैं।
10. ज़िंदगी दो पल की…
‘जिंदगी दो पल की’ इन शब्दों को केके ने अपनी सुरीली आवाज से सजाई।