सिरिशा बंडला कौन है? | सिरिशा बंडला का जीवन परिचय (Sirisha Bandla Biography In Hindi)

सिरिशा बंडला की जीवनी

पूरी दुनिया में भारत के प्रतिभा लोहा मनवाने और एक नया इतिहास लिखने जा रही है भारत के आंध्रप्रदेश की रहने वाली सिरिशा बंडला ने। आज हम भारत एक ऐसे जांबाज और बहादुर भारतीय मूल के लड़की के बारे में बात करने वाले हैं, जो भारत के तरफ से अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला के बाद दूसरी लड़की है। जी हां हम बात कर रहे हैं आंध्रप्रदेश के बहादुर लड़की और भारत की शान सिरिशा बंडला (Sirisa Bandla) के बारे में। तो आइए बिना देर किये जानते हैं कि सिरिशा बंडला की जीवनी के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।

सिरिशा बंडला कौन है? | Who Is Sirisha Bandla In Hindi 

सिरिशा बंडला का जन्म आंध्रप्रदेश के गुंटूर शहर में हुआ था। सिरिशा बंडला का परिवार फिलहाल अमेरिका में ही रहता है। उनका पालन पोषण और उनकी पूरी पढ़ाई ह्यूस्टन टेक्सास अमेरिका में हुआ है। सिरिशा पेशे से एक एस्ट्रोनॉट है। दोस्तों सिरिशा बंडला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की चौथी व्यक्ति है। इनसे पहले केवल राकेश शर्मा, कल्पना चावल , सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष की यात्रा की है। इनके जीवन की इतनी बड़ी खुशखबरी मिलने के बाद सिरिशा ने ह्यूस्टन टेक्सास में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मैं यूनिटी 22 का हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। जिसका मुख्य मिशन सभी लोगों को जगह उपलब्ध कराना है।

सिरिशा बंडला की शिक्षा (Sirisa Bandla Education) | Sirisha Bandla Qualification

दोस्तों सिरिशा बंडला ने Purdue University से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और Georgetown University से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की पढ़ाई की है। सिरिशा बंडला का परिवार | Sirisha Bandla Family दोस्तों दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाली सिरिशा बंडला के पिता का नाम डॉ मुरलीधर बंडला है और माता का नाम अनुराधा बंडला है। सिरिशा के भाई का नाम गणेश बंडला और दादा का नाम  बंडला रगहिया है।

अंतरिक्ष में जाने वालीं भारतीय मूल की महिलाएं (Indian-Origin Women Who Went To Space)

अंतरिक्ष में जाने वालीं भारतीय मूल की पहली महिला (First woman of Indian origin to go to space) कल्पना चावल
अंतरिक्ष में जाने वालीं भारतीय मूल की दूसरी महिला (Second woman of Indian origin to go to space) सुनीता विलियम्स
अंतरिक्ष में जाने वालीं भारतीय मूल की तीसरी महिला (Third woman of Indian origin to go to space) सिरिशा बंडला

 

अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे  व्यक्ति  (Person OF 1st, 2nd, 3rd, and 4th Indian Origin To Go Into Space)

अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति (First person of Indian origin to go into space) राकेश शर्मा
अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति (Second person of Indian origin to go into space) कल्पना चावल
अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति (Third person of Indian origin to go into space) सुनीता विलियम्स
अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के चौथे व्यक्ति (Fourth person of Indian origin to go into space) सिरिशा बंडला

 

सिरिशा बंडला का संक्षिप्त जीवन परिचय

पूरा नाम- सिरिशा बंडला
निकनेम-  सिरिशा
जन्म-  1987
प्रोफेशन-  भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट
हाइट/Height 5 फिट 6 इंच
उम्र/Age 34
लिंग/Gender महिला (Female)
जाति/Caste बंडला
धर्म हिन्दू
जन्मस्थान गुंटूर आंध्रप्रदेश, भारत

Sirisha Bandla Bio, Wiki, Age, Family, Success Story, Net Worth In Hindi 

गृहनगर/Hometown ह्यूस्टन टेक्सास, यूएसए
वर्तमान शहर/Current City ह्यूस्टन टेक्सास, यूएसए
शगाई/engaged  सीन हु (Sean Hu)
बॉयफ्रेंड नाम (Sirisa Bandla Boy Friend) सीन हु (Sean Hu)
शौक (Sirisa Bandla Hobby) ट्रेवलिंग और स्विमिंग
वैवाहिक जीवन (Sirisa Bandla Married/Unmarried) अविवाहित
राष्ट्रियता (Sirisa Bandla Nationality) भारतीय ,अमेरिकी
सिरिशा बंडला (Sirisa Bandla Instagram) इंस्टाग्राम

सिरिशा बंडला का करियर (Sirisa Bandla Career) | Sirisa Bandla Success Life Story In Hindi

सिरिशा ने साल 2015 में वर्जिन गैलेक्टिक कम्पनी में काम करना शुरू किया और बहुत ही कम समय मे वह कम्पनी में सरकारी मामलों की वाईस प्रेसिडेंट है। उन्होंने हाल ही में एक 747 विमान का उपयोग करके अंतरिक्ष में एक उपग्रह को भी पहुँचाया था। आपको बता दें कि सिरिशा बंडला का करियर वर्जिन गैलेक्टिक से शुरू नहीं हुआ था। बल्कि इस कम्पनी में काम करने से पहले वे टेक्सास में एक एयरस्पेस इंजीनियर के रूप में भी काम कर चुकी है।

3 thoughts on “सिरिशा बंडला कौन है? | सिरिशा बंडला का जीवन परिचय (Sirisha Bandla Biography In Hindi)”

Leave a Comment