SRK+ OTT App In Hindi | SRK+ Kya Hai? | SRK+Launch Date

SRK+ OTT App: बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वैसे तो अपनी फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहते हैं लेकिन एक दिन पहले वह एक अन्य कारण से खबरों में आ गए। लोगों में ओटीटी का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, इसी डिमांड को देखते हुए अब Shahrukh Khan भी अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आ रहे हैं। दरअसल शाहरुख ने मंगलवार 15 मार्च को एक तस्वीर शेयर की जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जाने लगा कि वह जल्द ही कोई ओटीटी प्लैटफॉर्म या ऐप एसआरके प्लस (SRK+) लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस पर शाहरुख का कोई रिऐक्शन नहीं आया है।

SRK+ OTT App In Hindi

SRK+ OTT App: OTT Apps का लोगों में कितना ज्यादा क्रेज है ये कोई कहने वाली बात नहीं है और दिनोंदिन पॉपुलर ओटीटी ऐप्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है ये तो हम सभी बहुत ही अच्छे से जानते हैं, दर्शक हमेशा से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। शाहरुख खान के चाहने वालों के लिए अब बड़ी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द अपना नया OTT प्लेटफॉर्म SRK+ लाने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने ट्वीट करके दी है। जैसा की हम सब जानते ही है की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 2018 के बाद अपनी फिल्म जीरो के बाद से बड़े पर्दे से दूर हैं

आज के समय में OTT प्लेटफॉर्म्स का चलन बढ़ गया है। कोरोना वायरस के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन में लोगों ने Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का काफी यूज किया।

इन पर वे न सिर्फ सीरीज और सीरियल या फिर पुरानी फिल्में देख सकते हैं। बल्कि अब कई एक्टर्स की फिल्में सीधा इन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं। जल्द ही लोगों को एक और नया OTT प्लेटफॉर्म SRK+ देखने को मिलेगा।

Shah Rukh Khan OTT App SRK+

शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक Twitter अकाउंट से ट्वीट कर अपने अपकमिंग OTT ऐप SRK+ की हिंट दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘कुछ-कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में’। ट्वीट में लगी फोटो में शाहरुख खान थम्स अप किए दिखाई दे रहे हैं और साथ में SRK+ Coming Soon लिखा है। हालांकि, इससे यह साफ नहीं हुआ है कि SRK+ क्या है, लेकिन इसके बाद आए सलमान खान के ट्वीट ने इस सरप्राइज से पर्दा उठा दिया।

सलमान खान ने ट्वीट कर बताया SRK+ है एक OTT ऐप

सलमान खान ने शाहरुख को ट्वीट के जरिए बधाई दी। उन्होंने लिखा आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk, नए OTT ऐप के लिए बधाई। साथ ही फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर बताया है कि मैं सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ मिलकर नए OTT App SRK+ के लिए काम करने वाल हूं।

कब होगा लॉन्च? (SRK+Launch Date)

SRK+ को कब लॉन्च किया जाएगा और इस पर किस प्रकार का कंटेंट देखने को मिलेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है। आगे आने वाले समय में इससे संबंधित जानकारी अभिनेता की ओर से शेयर की जाने की उम्मीद है। इससे पहले हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी Pathan की टीजर जारी हुआ है। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण दिखेंगी। इसे जनवरी, 2023 में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Comment