MS Dhoni: सुनील गावस्कर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बताए की उनको चेन्नई के लोग बहुत ही ज्यादा उनसे प्यार करते है, सुनील गावस्कर ने इस प्यार को बयां किये हैं |
Love For Mahendra Singh Dhoni: अब आईपीएल 2023 को शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं इस साल आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा , आईपीएल के शुरू होने के पहले ही सभी टीमें अपनी तैयारिया में लग गई है इस साल फैंस ज्यादातर एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर ध्यान दे रहे है लो, ऐसा इस लिए माना जा रहा है की इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी का यह आखरी आईपीएल मैच होगा, इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने यर दावा किये है की चेन्नई के लोग एमएस धोनी से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं |
सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई के लोगों को लेकर बात किये है की और कहे है “चेन्नई के लोगों का प्यार एमएस धोनी के लिए अविश्वसनीय है.” इस साल का आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट होगा, इस ससल सभी टीमें अपने घरेलू और बाहरी मैदानों पर बराबर-बराबर मैच खेलेंगी, चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैच चेन्नई के एमए चिदंरबरम स्टेडियम होगा, आईपीएल का पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच खेल जाएगा और यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में होगा.
आईपीएल 2022 में नहीं चला था चेन्नई का जादू
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स बहुत खराब हालत में दिखाई डी थी, चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 14 मैचों में से सिर्फ 4 ही मैच जीत पाई थी और चेन्नई ने 9वीं पोज़ीशन पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया था. और यह टीम आईपीएल टूर्नामेंट की दूसरी सबसे खराब टीम रही थी.
ऐसा रहा धोनी का अब तक का आईपीएल करियर
धोनी अब तक आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को अब तक चार खिताब दिलाए हैं. धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 234 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 206 पारियों में उन्होंने 39.2 की औसत और 135.2 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाए हैं. इसमें धोनी ने 24 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 346 चौके और 229 छक्के निकल चुके हैं.