Tabraiz Shamsi Biography In Hindi | तबरेज़ शम्सी का जीवनी

Tabraiz Shamsi Biography In Hindi | तबरेज़ शम्सी का जीवन परिचय

तबरेज़ शम्सी (जन्म 18 फरवरी 1990) एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। उन्होंने डॉल्फ़िन, गौतेंग, गौतेंग अंडर-19, क्वाज़ुलु नटाल, क्वाज़ुलु-नटाल अंतर्देशीय, लायंस और टाइटंस जैसी टीमों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। उनकी बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ की है और वह बाएं हाथ के अपरंपरागत स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।


तबरेज़ शम्सी का जीवन परिचय | Tabraiz Shamsi Biography In Hindi

पूरा नाम  तबरेज़ शम्सी
जन्म तिथि  जन्म 18 फरवरी 1990
उम्र  37
जन्म स्थान  दक्षिण अफ्रीका
पेशा  गेंदबाजी
आईपीएल टीम  राजस्थान रॉयल्स



Tabraiz Shamsi Career

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने गेंदबाज के तौर पर 19 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 35.89 है. तबरेज शम्सी का इकोनॉमी रेट 5.30 का है. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/33 है.
तबरेज शम्सी ने 7 जून, 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रोविडेंस में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 13 मार्च , 2019 को श्रीलंकाके खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेला था.


Tabraiz Shamsi IPL Team

तबरेज शम्सी को राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम मे शामिल किया है

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय

Leave a Comment