गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, 

IPL 2023 1st Match: इस सीजन का पहला आईपीएल मैच 31 मार्च यानि की कल शुक्रवार को खेला जाएगा ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच में होगा आइए आपको बताते हैं की कैसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन |

IPL 2023 Match 1, CSK vs GT: इस साल आईपीएल के 16वें सीज़न शुरुआत 31 मार्च से होने जा रहा हैं, और इस साल का पहला टूर्नामेंट का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स बीच खेल कर शुरू किया जाएगा, पिछली बार का आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब रहा था, पिछले साल 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में सीएसके 9वें नंबर पर मौजूद थी. अगर ऐसे में देखा जाए तो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जितना होगा और अच्छी शुरुआत करनी होगी और ऐसा करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात के खिलाफ बहुत ही मजबूत प्लेइंग इलवन की ज़रूरत होगी.

 महेंद्र सिंह धोनी ऐसा बिठा सकते हैं टीम का कॉम्बिनेशन

कल यानी शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच मे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे युवा और स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन की शुरुआत कर सकते हैं, और इनके साथ टीम के लिए डेवोन कॉनवे ओपनिंग की शुरुआत कर सकते हैं, और वही अंबाती रायडू की बात करे तो वह नंबर 3 के लिए ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं.

टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली इस क्रम की शुरुआत कर सकते हैं. मोईन अली नंबर चार और बेन स्टोक्स का पांचवें स्थान पर खेलना तय है. दिसंबर 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में सीएसके ने बने स्टोक्स को 16.25 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया गया था |

ऑलराउंडर शिवम दुबे नंबर छह की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए बतौर फिनिशर नंबर सात पर दिख सकते हैं. इस बार फैंस धोनी से कुछ अच्छी फिनिशिंग पारियों की उम्मीद कर रहे हैं. 
चेन्नई की ऐसी हो सकती है बॉलिंग डिपार्टमेंट

अगरहम आपको गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट के बारे में बताये तो इसकी शुरुआत रवींद्र जडेजा के साथ से किया जाएगा और वही बैटिंग करने के लिए रवींद्र जडेजा 8वें नंबर पर आ सकते हैं, ज़रूरत पड़ने पर जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के स्थान में बदलाव हो सकता है. धोनी नंबर आठ और जडेजा सात पर भी खेल सकते हैं. अब टीम के फास्ट बॉलर्स की बात करें तो इस डिपार्टमेंट में दीपक चाहर मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रीटोरियस जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं | श्रीलंकाई खिलाड़ी की बात करे तो ये सब खिलाड़ी 8 अप्रैल के बाद से सभी अपने-अपने टीम के साथ जुड़ जाएंगे,

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी और ड्वेन प्रीटोरियस.

Leave a Comment