सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में है। ‘टाइगर 3’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। साल 2012 में रिलीज ‘एक था टाइगर’ और 2017 में रिलीज ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद सलमान और कटरीना एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ के किरदार में नजर आएंगे। सलमान फिल्म में रॉ एजेंट ‘अविनाश राठौड़’ हैं, जिनका कोड नेम ‘टाइगर’ है। जबकि कटरीना आईएसआई की एजेंट जोया के रोल में हैं। दोनों पति-पत्नी हैं।
टाइगर 3′ को लेकर एक और मजेदार बात सामने आई है। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ में सलमान और कटरीना ‘टाइगर और जोया’ बनकर कैमियो करेंगे। लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि जहां ‘पठान’ की कहानी खत्म होगी, वहीं से ‘टाइगर 3’ की कहानी शुरू होगी। यानी ‘पठान’ का क्लाइमैक्स सीन ही ‘टाइगर 3’ की शुरुआत होगी।