Tilak Varma (Cricketer) Biography In Hindi, Wiki, Age, Height, Stats, Career, Birth Place, Family, Girlfriend, Education, IPL Team
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे मे जिनको इस बार IPL 2022 मे मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ मे खरीद अपने टीम मे शामिल किया है ऐसे मे आप भी जानना चाहेंगे तिलक वर्मा का जीवन परिचय के बारे मे तो आप हमारे इस लेख को विस्तार से लास्ट तक जरूर पढे ।
Tilak Varma Biography In Hindi | तिलक वर्मा का जीवन परिचय
पूरा नाम | तिलक वर्मा |
जन्म तिथि (tilak varma date of birth) | 8 नवंबर 2002 |
उम्र | 20 |
जन्म स्थान | हैदराबाद, भारत |
पेशा | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम | मुंबई इंडियंस |
tilak varma height(हाइट) | 6 फुट |
तिलक वर्मा का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन
तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को भारत के हैदराबाद मे हुआ था। तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2018-19 के रणजी ट्रॉफी में 30 दिसंबर 2018 को हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 28 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हैदराबाद के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया। उन्होंने 28 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।
तिलक वर्मा की शिक्षा (Tilak Varma Education)
तिलक के लिए क्रिकेट ही सब कुछ है. जब उनका U19 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन हुआ था, तब वह 12 वी कक्षा में थे और वर्ल्ड कप के दौरान ही उनकी बोर्ड परीक्षा थी. लेकिन क्रिकेट के लिए उन्होंने अपनी बोर्ड परीक्षा भी ड्राप कर दी.
तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर (Tilak Varma cricket career)
हैदराबाद की ओर से खेलने वाले इस लेफ्ट हैंड के खिलाड़ी को अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने जबरदस्त खेल दिखाया था तभी से वह सबकी नजरों में थे.
उन्होंने अबतक रणजी टॉफी के साथ साथ विजय हज़ारे ट्रॉफी, सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और भारत के लिए Under 19 World Cup भी खेला है.
- उन्होंने अपना डेब्यू 30 दिसंबर 2018 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से किया. 2018 -19 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में तिलक ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की.
- उसी वर्ष खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 फरवरी 2019 को तिलक ने हैदराबाद की तरफ से अपना t20 डेब्यू भी किया.
- उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 – 20 में हैदराबाद के लिए 28 सितंबर 2019 को अपने लिस्ट A करियर की शुरुआत की.
- दिसंबर 2019 में, उन्हें U-19 world cup 2020 के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था.
- फरवरी 2022 में, मुंबई इंडियंस ने तिलक को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) टूर्नामेंट के लिए नीलामी द्वारा अपनी टीम में शामिल किया है.
तिलक वर्मा आईपीएल टीम 2022
तिलक वर्मा को इस बार आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ मे खरीद कर अपने टीम मे शामिल किया है । इस बार तिलक वर्मा आईपीएल 2022 मे मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।
यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय