Tunisha Sharma Biography In Hindi | तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय

Tunisha Sharma Biography In Hindi, Wikipedia, Age, Height, Career, Education, Networth, Birthplace, Date of Birth, Father and Mother, Family, Boyfriend

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है भारतीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के बारे मे जिन्होंने हाल ही मे अपने सीरियल अलीबाबा के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इनकी आत्महत्या की खबर से पूरी टीवी जगत मे मायूसी छा सी गई है |

Tunisha Sharma Biography In Hindi | तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name) तुनिषा शर्मा
निक नेम (Nick Name ) तुनू
प्रसिद्ध भूमिका (Famous Role ) चक्रवर्ती अशोक सम्राट (2015-2016) में अहंकारा
जन्म तिथि (Date of Birth)  4 जनवरी 2002
जन्म स्थान( Birth Place) चंडीगढ़, भारत
उम्र (Age) 20 साल (निधन के समय )
मृत्यु का दिन (Death Day ) 24 दिसंबर 2022
मृत्यु का स्थान (Death Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
मृत्यु का कारण (Death Reason ) आत्महत्या 
शिक्षा (Education) ज्ञात नहीं है
राशि (Zodiac Sign) मकर राशि
गृह नगर (Home Town) चंडीगढ़, भारत
नागरिकता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
लंबाई (Height) 5 फीट 3 इंच
वजन (Weight) 48 Kg
आँखों का रंग (Eye Color) काला
बालो का रंग( Hair Color) काला
पेशा (Professions) अभिनेत्री
पहली फिल्म (Debut ) फिल्म डेब्यू: फितूर (2016)
टीवी डेब्यू: चक्रवर्ती अशोक सम्राट (2015-2016
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अवैवाहिक

तुनिषा शर्मा का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन (Tunisha Sharma Birth and Early Life)

तुनिषा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ के हिंदू परिवार में हुआ, और तुनिषा शर्मा को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक रहा था. इसके बारे मे जानकारी उनके माता-पिता ने शेयर कर खुद बताया था तुनिषा शर्मा बचपपन से ही हमेशा शीशे के सामने खड़ी होकर एक्टिंग किया करती थी। जिसके कारण उनको बहुत ही छोटी उम्र में टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का मौका मिल गया था |

तुनिषा शर्मा का परिवार एवं शिक्षा (Tunisha Sharma Family and Education)

तुनिषा शर्मा के परिवार की बात करे तो उनके परिवार मे उनके भाई-बहन के बारे में हमे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हैं, वही उनके माता-पिता की बात की जाए तो उनकी माता का नाम वनिता शर्मा है जो की वह एक गृहणी है और पिता जी के बारे में भी हमे कोई जानकारी प्राप्त नहीं है | तुनिषा शर्मा की माँ ने ही उनका पालन पोषण कि है, वही उनकी प्रारम्भिक शिक्षा की बात जी जाए तो उन्होंने अपनी शिक्षा हरियाण के एक स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, जिसकी शुरूआत उन्होंने एक टीवी सीरियल से की। इसके अलावा उनको टीवी एड भी करने को मिलता था। इस सब के कारण वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईथी।

तुनिषा शर्मा का करियर (Tunisha Sharma Career)

तुनिषा की करियर की बात करे तो जब वह 14 वर्ष की थी तब उनको टीवी सीरियल भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप के लिए चुना गया था, जिसमे उनको राजकुमारी चंद कंवर की भूमिका निभाने को मिला था, और उसी साल एक और टीवी सीरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में राजकुमारी अहंकारा की भूमिका भी निभाई थी। इस सीरियल से उन्हें खूब प्रसिद्धी हासिल हुई थी और इस टीवी शो के बाद उनको कई टेलीविज़न शो गब्बर पूँछवाला, शेर-ए-पंजाब, इन्टरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह शो में नजर आई थी | तुनिषा शर्मा टीवी शो के आलवा फिल्मी दुनिया मे भी अपना अभिनय दिखा चुकी थी, उन्होंने फिल्म फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गारानी सिंह और दबंग 3 में काम कर चुकी थी |

तुनिषा शर्मा की कुल संपत्ति (Tunisha Sharma Net worth)

तुनिषा शर्मा ने बहत ही कम उम्र मे ही काम करना शुरू कर दी था। जिसके कारण उनके पास करीबन 1 से 5 करोड़ रूपये की संपत्ति मौजूद है। ये सब कमाई एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट में काम करके हासिल की है। वो अपने एक शो के पूरे 1 लाख रुपये लेती थी।

तुनिषा शर्मा का म्यूजिक वीडियो (Tunisha Sharma Music Videos)

तुनिषा शर्मा ने टीवी और फिल्मी दुनिया से हटकर भी काफी काम किया। उन्होंने साल 2021 और 2022 में कई सारी म्यूजिक एल्बम की जिनमें- सरदारी, प्यार हो जायेगा, नैनों का ये रोना जाए ना, तू बैठे मेरे सामने, हीरिये, और पानी ना समझा शामिल है।

 

Leave a Comment