Tushar Deshpandey Biography In Hindi | तुषार देशपांडे का जीवन परिचय

Tushar Deshpandey Biography In Hindi, Wiki, Age, Education, IPL Team, Family, Career, Birthplace, Father and Mother


नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है तुषार देशपांडे के जीवनी के बारे मे जिनको IPL Auction 2022 मे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख मे अपने टीम मे शामिल किया है ।

Tushar Deshpandey Biography In Hindi | तुषार देशपांडे का जीवन परिचय

पूरा नाम  तुषार देशपांडे
जन्म स्थान  मुंबई के कल्याण में
जन्म तिथि  15 मई 1995
पिता का नाम  उदय देशपांडे
माता का नाम  वंदना देशपांडे
पेशा 


क्रिकेटर
आईपीएल टीम 2022 चेन्नई सुपर किंग्स

तुषार देशपांडे का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन 

तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई के कल्याण में हुआ. तुषार को बचपन से क्रिकेट खेलने में बड़ी दिलचस्पी रही. उन्होंने स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इनके पिता उदय देशपांडे ने भी इनको सपोर्ट किया. उदय ने बेटे को क्रिकेट की बारीकियों को सीखने के लिए क्लब जाने की इजाजत दे दी थी. वहीं तुषार की मां वंदना देशपांडे भी चाहती थी कि बेटा देश के लिए खेले.

साल 2019 में तुषार जब सैयद मुश्ताक अली ट्राफी खेल रहे थे. तो एक मैच के दौरान उनकी मां का देहांत हो गया, जो कैंसर से पीड़ित थीं. इस मैच में तुषार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. और टीम की जीत के नायक बने थे. इस जीत को उन्होंने अपनी मां को डेडीकेट किया था. बहरहाल, तुषार क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए कल्याण से प्रतिदिन घंटों सफ़र के बाद शिवाजी पार्क जिमखाना जाते थे.


कैसे सुर्खियों में आए देशपांडे?

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) मुंबई के चयनकर्ताओं की नजर में कूच बिहार ट्रॉफी के दौरान आए. इस तेज गेंदबाज ने कूच बिहार ट्रॉफी के महज 4 मैचों में 21 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. मुंबई के चयनकर्ताओं ने जरा भी देर नहीं करते हुए उन्हें 2016-17 रणजी ट्रॉफी के लिए चुन लिया. इसके बाद देशपांडे ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और अपने पहली टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्होंने बिहार के खिलाफ पांच विकेट लेकर टीम को फाइनल में जगह दिलायी. फाइनल में भी देशपांडे ने 2 विकेट लेकर मुंबई को चैंपियन बनाया. इस टूर्नामेंट में देशपांडे ने 15 विकेट हासिल किये.


देशपांडे का चयन ना होने पर मच गया था बवाल

साल 2020 नवंबर में तुषार देशपांडे का सेलक्शन नहीं होने की वजह से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के दो चयनकर्ता प्रदीप कासलीवाल और संजय पाटिल को बर्खास्त कर दिया गया था. दरअसल देशपांडे को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया, जिसके बाद एमसीए ने ये कार्रवाई की थी. देशपांडे मुंबई के सबसे प्रतिभावान गेंदबाज माने जाते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि हंगामे के बाद उन्हें मौका मिल गया.


तुषार देशपांडे के बारे मे कुछ तथ्य 

  • देशपांडे ने एक इंटरव्यू मे कहा, 2007 मे जब मैं तीन चार लड़कों के साथ कल्याण से शिवाजी पार्क जिमखाना में चयन के लिये गया था। बल्लेबाजों की लंबी कतार थी। उसमें 40-45 खिलाड़ी थे और 20-25 बल्लेबाज पैड पहनकर तैयार थे।’
  • उन्होंने एक मराठी चैट शो में कहा, ‘गेंदबाजों की कतार में केवल 15-20 खिलाड़ी थे। दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट का समय था और चयन छह से छह बजकर 30 मिनट तक ही होना था।’
  • देशपांडे ने कहा, ‘मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिये लंबी कतार है और मुझे मौका नहीं मिलेगा लेकिन इसके साथ ही मैं खाली हाथ नहीं लौटना चाहता था और इसलिए मैं गेंदबाजों की कतार में खड़ा हो गया।’
  • देशपांडे बचपन से ही दिल्ली कैपिटल्स के अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ शिवाजी पार्क जिमखाना में अभ्यास करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दूसरे ओर तीसरे दिन भी यही प्रक्रिया अपनायी गयी। पैडी सर और संदेश कावले सर ने मेरा मनोबल बढ़ाया और मैंने जिमखाना से खेलने का फैसला किया और इस तरह से तेज गेंदबाज बन गया।’

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

ईशान किशन का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

Leave a Comment