Upendra Yadav Biography In Hindi | उपेन्द्र यादव का जीवन परिचय

Upendra Yadav Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, GrandFather, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है भारतीय खिलाड़ी उपेन्द्र यादव के बारे मे यह एक विकेट कीपर बल्लेबाज है, ये अपना घरेलू क्रिकेट मैच उत्तर प्रदेश के टीम के लिए खेलते है, लेकिन अब यह रेलवे के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते है यह एक दाए हाथ के बल्लेबाज है | अगर आपको उपेन्द्र यादव के जीवन के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना है तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ने के बाद सारी जानकारी मिल जाएगा |

Upendra Yadav Biography In Hindi | उपेन्द्र यादव का जीवन परिचय

पूरा नाम  उपेन्द्र दीवान सिंह यादव
उपनाम  उपेन्द्र
जन्म स्थान  कानपुर,उत्तर प्रदेश
जन्म तिथि  8 अक्टूबर 1996
उम्र  26 वर्ष 
धर्म  हिन्दु
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
आईपीएल टीम 2023  सनराइजर्स हैदराबाद
बल्लेबाजी शैली  दाए हाथ से बल्लेबाजी

उपेन्द्र यादव का जन्म एवं परिवार 

उपेन्द्र यादव का जन्म 8 अक्टूबर 1996 को कानपुर में हुआ था यह शहर उत्तर प्रदेश राज्य में है।इनके पिता का नाम दीवान सिंह यादव है जो उत्तर प्रदेश में पुलिस के पद पर कार्यरत थे।उनके पिता का पुलिस का जॉब होने के कारण वेलोग पुलिस लाइन में ही रहते थे और वही पर यानी पुलिस लाइन में ही उपेन्द्र यादव ने पहली बार बल्ला हाथ में थामा था।तब उनके पड़ोसी विवेक पाण्डे ने उपेन्द्र का खेल देखकर उनके पिता से क्रिकेट अकेडमी भेजने की सलाह दी उस क्रिकेट अकेडमी का नाम कमला क्लब था।वहाँ के कोच का नाम शशिकांत खांडेकर था जो उत्तर प्रदेश के घरेलू क्रिकेट के जाने माने कोच थे।वही से उपेन्द्र यादव ने क्रिकेट की ट्रेनिंग की शुरुवात की थी।

उपेन्द्र यादव का क्रिकेट करियर 

उपेन्द्र कुमार एक दाये हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज़ है और यह खिलाड़ी पहले उत्तर प्रदेश की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलता है पर अब रेलवे के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलता है।उपेन्द्र यादव ने अपने उत्तरप्रदेश की टीम के लिए खुद को साबित किया है पर उन्हें जब ज्यादा मौके नही मिले तो वह रेलवे की नौकरी के लिए रेलवे की सीनियर टीम में शामिल होने पर मजबूर हो गए।हाल ही में न्यूज़ीलैंड A की टीम के खिलाफ इंडिया A की टीम में उनका चयन हुआ है और उसमे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

उपेन्द्र यादव का आईपीएल करियर 

भारतीय क्रिकेटर उपेन्द्र यादव बहत ही धाकड़ खिलाड़ी है यह एक विकेट कीपर साथ बल्लेबाज भी है जो कि ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है इस बार आईपीएल 2023 मे उपेन्द्र यादव को को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपये खर्च कर अपने टीम मे खेलने का मौका दिया है |

Leave a Comment