नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे आपको बताने वाले है VidMate App के बारे मे की VidMate App क्या है?, VidMate App Download कैसे करें? आप मे से ज्यादातर लोग VidMate App के बारे नहीं जानते होंगे की ये क्या है इससे क्या होता है, तो चलिए हम आपको बताते है । दरअसल VidMate ऐप से आप Tik Tok, YouTube, Instagram आदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से किसी भी वीडियो एवं गाने का लिंक लेकर VidMate App से डाउनलोड कर सकते है, वर्तमान समय में यह उपलब्ध कुछ सर्वश्रेष्ठ मल्टीमीडिया एप्लीकेशन में से एक है। यह एप्प PC, iOS और Android दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
VidMate App Kya Hai?
इस VidMate App की मदद से आप किसी भी वेबसाइट से अपने मनपसंद वीडियो और सांग्स को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। अधिकतर कंटेंट्स के लिए यह वीडियो साइज एवं फॉर्मेट भी चुनने की सुविधा देता है जिसमें HD फॉर्मेट के साथ-साथ अन्य कई Quality Settings शामिल है। इस पर उपलब्ध कंटेंट सही तरीके से व्यवस्थित किया गया है। Vidmate Video Downloader से आप YouTube Video को भी फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Vidmate App एंड्राइड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध एक फ्री ऐप है। यह फोन के साथ ही PC में भी वीडियो, सांग्स और ऍप्लिकेशन्स आदि को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
VidMate App Download कैसे करें?
Vidmate एक थर्ड-पार्टी वीडियो स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग ऐप है जो ऑफिसियल साइट्स के Video और Songs डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप एंड्राइड या iOS उपयोगकर्ता है तो यह आपको Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा, क्योंकि यह उनकी नीतियों के अनुसार नहीं है।
VidMate App को आप इसकी ऑफिसियल साइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए आपको निचे बताई गई इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में ‘VidMate APK’ टाइप करके सर्च करें।
- विडमेट की पहली ऑफिसियल लिंक को ओपन करें।
- अब होमपेज पर दिए गए ‘Download’ बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।
- अब VidMate ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद उस पर क्लिक करके उसे ‘Install’ करें।
- फाइल एक्सट्रेक्ट होकर इनस्टॉल होने लगेगा, फिर VideMate आइकॉन पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
VidMate App इतना Famous क्यों है?
यह यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि इस ऐप से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वीडियोज को आसानी से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। और इसकी एक और खास बात ये है कि यह अपनी मीडिया लाइब्रेरी को नए कंटेंट से अपडेट करता रहता है।
यह भी पढे : Hello गूगल मेरा नाम क्या है?