Viral Videos: आज के इस दौर मे सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है। यहां कब कैसा विडिओ देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर कभी ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसको देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी और कभी ऐसी की आंखें नम हो जाती हैं। मगर हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक ऐसा विडिओ वायरल हो रहा है जिसे देख आप हँसते हँसते लोट पोट हो जाने वाले है दरअसल ये वीडियो मॉडलिंग से जुड़ा हुआ है। जो लोगों को खूब पंसदा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घर में ही मॉडलिंग करने लगता है। वो घर के सामानों को जैसे मेज, कुर्सी और सीढ़ी को एक-एक करके अपने साथ लाता है और पूरे स्वैग के साथ वॉक करता है। शो में जिस तरह मॉडल्स फैशन के नाम पर कुछ भी पहनकर वॉक करते हैं ये लड़का भी उन्हीं से प्रेरित होकर घर के सामान उठा-उठाकर रैप वॉक करता है।
यहाँ देखे सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा देशी मॉडलिंग
Most fashion shows these days… pic.twitter.com/aUFD003STQ
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) June 29, 2022
इस वीडियो में आप शख्स को देखेंगे कि वो घर में ही पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मॉडलिंग करता नजर आ रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह शख्स फैशन शो पर तंज कसता नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो रहे हैं। इस वीडियो को @DoctorAjayita नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘इन दिनों ज्यादातर फैशन शो ऐसे ही हो रहे हैं।’ वीडियो को अभी तक करीब 13 मिलियन देखा जा चुका है।