Vishnu Vinod Biography In Hindi | विष्णु विनोद का जीवन परिचय

Vishnu Vinod Biography In Hindi, Wiki, Age, IP Team, Career, Education, Net Worth, Family, Birth Place, Father and Mother

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले है भारतीय क्रिकेटर विष्णु विनोद का जीवन परिचय के बारे मे जिनको इस बार आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे SRH ने 50 लाख मे खरीद कर अपने टीम मे शामिल किया था । इस बार विष्णु विनोद SRH के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है ।

Vishnu Vinod Biography In Hindi | विष्णु विनोद का जीवन परिचय

पूरा नाम  विष्णु विनोद
जन्म तिथि  2 दिसंबर 1993
जन्म स्थान  तिरुवल्ला
उम्र  29 वर्ष
पेशा  क्रिकेटर
भूमिका  बल्लेबाज और विकेटकीपर
बल्लेबाजी की शैली दाहिना हाथ
गेंदबाजी की शैली दाहिना हाथ
वैवाहिक स्थिति  ज्ञात नहीं
आईपीएल टीम 2022 SRH

 

विष्णु विनोद एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है । जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं। विष्णु विनोद एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं।उन्होंने अपनी लिस्ट-ए की शुरुआत 2014–15 में विजय हजारे ट्रॉफी में की थी । Vishnu Vinod ने 2014 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए ट्वेंटी 20 में पदार्पण किया।

विष्णु विनोद का आईपीएल करियर (           Vishnu Vinod IPL Career)

2017 में इंडियन प्रीमियर लीग में विष्णु विनोद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने के लिए गया था और अगले सीज़न में टीम द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद के संस्करणों को अनसोल्ड रहे।

IPL auction 2021 में विष्णु विनोद को दिल्ली कैपिटल ने 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा।

और इस बार आईपीएल 2022 के ऑक्शन मे SRH ने 50 लाख मे खरीद कर अपने टीम मे शामिल किया था । इस बार विष्णु विनोद SRH के लिए खेलते हुए नजर आने वाले है ।

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय 

Leave a Comment