Vivrant Sharma Biography In Hindi | विवरांत शर्मा का जीवन परिचय

Vivrant Sharma Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे बताने वाले है भारतीय खिलाड़ी के बारे मे जिनका नाम विवरांत शर्मा यह एक बहत ही अच्छे बल्लेबाज है और यह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कराते है, विवरांत शर्मा के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा |

Vivrant Sharma Biography In Hindi | विवरांत शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नाम  विवरांत शर्मा 
जन्म स्थान  जम्मू-कश्मीर 
जन्म तिथि  30 अक्टूबर 1999
उम्र  23 वर्ष 
धर्म  हिन्दु 
राष्ट्रीयता  भारतीय 
पेशा  क्रिकेटर 
क्रिकेट मे भूमिका  बल्लेबाजी ऑलराउंडर
आईपीएल टीम 2023 

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल प्राइज़ 2023  2.6 करोड़ 

विवरांत शर्मा का क्रिकेट करियर 

विवरांत शर्मा का जन्म 30 अक्टूबर 1999 को हुआ था। उन्होंने 21 फरवरी 2021 को अपना लिस्ट-ए (50 ओवर) डेब्यू जम्मू-कश्मीर के लिए किया विजय हजारे ट्रॉफी में किया था। जबकि नवंबर 2021 में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में और उसके तकरीबन एक साल के अंदर उनकी आईपीएल में लॉट्री लग गई। वो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट के 14 मैचों में 519 रन बना चुके हैं जिसमें नाबाद 154 रनों की शानदार पारी भी शामिल है।

विवरांत शर्मा ने 9 टी20 मैच में 23.87 की औसत और 128.18 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन है. वह अब तक 20 चौके और 7 छक्के जड़ चुके हैं. साथ ही 7.33 की औसत और 5.73 की स्ट्राइक रेट से 6 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है.

विवरांत शर्मा ने दो फर्स्ट क्लास मैच में 19.00 की औसत से 76 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन है. वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक सफलता भी हासिल की है. उन्होंने 14 लिस्ट ए मैच में 39.92 की औसत से 519 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने 14 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं.

विवरांत शर्मा का आईपीएल करियर 

30 अक्टूबर 1999 में जम्मू में जन्में विवरांत शर्मा को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये (Vivrant Sharma IPL 2023 Auction price) की बड़ी बोली लगाकर खरीदा. वह अपने 20 लाख के बेस प्राइस से 13 गुना महंगे दाम पर बीके.

Leave a Comment