Wanindu Hasaranga Biography in Hindi | वानिंदु हसरंगा का जीवन परिचय

Wanindu Hasranga Biography In Hindi, Wiki, Age, Career, IPL Team, Nationality, Birthplace

हाल ही मे जुलाई 2021 मे भारत बनाम श्रीलंका के T20 मैच मे उनके शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनको आईपीएल 2021 के दूसरे भाग मे RCB यानि रॉयल चलेंजर्स बंगलोर मे खेलने का मौका मिल चुका है।

आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो हमेशा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम ही जुबान पर आता है। शायद ही कभी आपको श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में खासकर हाल के वर्षों में धमाका मचाते हुए दिखाई पड़े लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी की बारे में बताने वाले हैं जिसने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया बाकी अपने बल्कि अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय कप्तान का भी मन मोह लिया है।


वानिंदु हसरंगा का जीवन परिचय | Wanindu Hasaranga Biography in Hindi

पूरा नाम पिन्नादुवागे वानिंदु हसरंगा डी सिल्वा
जन्म  Jul 29, 1997 (24 years)
जन्म स्थान गल्ले, श्रीलंका
राष्ट्रीयता श्री लंका
टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2020 (साउथ अफ्रीका)
टी-20 डेब्यू 01 सितंबर 2019 (न्यूजीलैंड)



Wanindu Hasaranga Family

वानिंदु हसरंगा के परिवार के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इतना पता है की हसरंगा के बड़े भाई चतुरंगा डी सिल्वा भी श्रीलंका के क्रिकेटेर हैं और इनका अपने छोटे भाई पर काफी प्रभाव भी है।


Wanindu Hasaranga List-A Debut

हसरंगा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 30 नवंबर 2015 को डेब्यू किया था और उसके बाद से कभी ये खिलाड़ी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2015 से लेकर अगले 4 वर्षों में इस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और फिर आईपीएल तक का सफर तय कर लिया। साल 2016 में इस खिलाड़ी ने अन्डर-19 विश्व कप की टीम में भी जगह मिल गई थी।

इसके थोड़े ही समय बाद हसरंगा ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017-18 से टी-20 क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया। हसरंगा लगातार अपने अवसरों का लाभ उठाते हुए दुनिया को चकित करने की राह पर आगे बढ़ रहे थे।


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वानिंदु हसरंगा का डेब्यू Wanindu Hasaranga International Cricket Debut

अंतर्राष्ट्रीय टीम में हसरंगा ने 2017 की 2 जुलाई को किया था। यह मैच जिम्बॉब्वे की टीम के खिलाफ होने वाला था। अपने पहले वनडे मैच में हसरंगा ने हैट्रिक लेकर कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया। इसके सहारे ही हसरंगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। डेब्यू पर हैट्रिक के मामले में वानिंदु हसरंगा दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं।


T20 क्रिकेट में वानिंदु हसरंगा का डेब्यू

अगस्त 2019 में हसरंगा को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर इस खिलाड़ी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियाँ भेजा था।


वनडे में सबसे कम रन देने वाला गेंदबाज (वानिंदु हसरंगा)

पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने जो कारनाम किया था वो तो श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया। हसरंगा श्रीलंका के वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे कम रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

26 दिसंबर 2020 को हसरंगा का टेस्ट में खेलने का भी सपना पूरा हो गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हसरंगा ने 4 विकेट और दूसरी पारी में अर्द्धशतक लगातार कमाल ही कर दिया। किसी भी क्रिकेटर के लिए इससे ज्यादा अच्छा डेब्यू कम ही हो सकता है।


वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2022 (Wanindu Hasaranga IPL Team )

इस प्रदर्शन के बाद से ही भारत के क्रिकेट प्रशंसक भी इस खिलाड़ी के कायल हो चुके थे। लोग हसरंगा को आगामी आईपीएल में जरूर ही देखना चाहते थे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। भारत के कप्तान और साथ ही आरसीबी के भी विराट कोहली ने 2021 मे हसरंगा को अपनी टीम के लिए आईपीएल में शामिल होने का मौका दिया। और 2022 मे भी वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ मे इस बार आईपीएल 2022 ऑक्शन मे अपने टीम मे शामिल किया है।


वानिंदु हसरंगा आरसीबी (Wanindu Hasaranga RCB)

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज जो कि यूएई में खेला में जाना है के लिए इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढे : प्रियम गर्ग का जीवन परिचय

आवेश खान का जीवन परिचय

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

अभिनव सदरंगानी का जीवन परिचय

आकाश दीप का जीवन परिचय

1 thought on “Wanindu Hasaranga Biography in Hindi | वानिंदु हसरंगा का जीवन परिचय”

Leave a Comment