iPhone 14 मंगल को मचाएगा दंगल! Launch Date का हुआ खुलासा
Apple iPhone 14 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है।
Apple इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करेगा.
इस सीरीज में चार मॉडल लॉन्च होंगे, जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max हैं.
Apple इस साल चार नए iPhone 14 मॉडल जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. IPhone 14 के साथ एक बड़ा iPhone 14 Max होगा.
iPhone 14 मॉडल में A15 बायोनिक चिप होगी. हमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है.
Apple का iPhone 14 लॉन्च इवेंट 13 सितंबर को होने की अफवाह है.
Apple सितंबर महीने में ही दूसरे या तीसरे हफ्ते के मंगलवार को सीरीज लॉन्च करता है.
iPhone 13 भी पिछले साल 14 सितंबर (मंगलवार) को लॉन्च हुआ था. इस साल 13 सितंबर को मंगलवार पड़ रहा है.
Watch More Stories