Best Valentines's Day Shayari, Wishes, Quotes 2022
उनकी चाल ही काफी थी,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से,
वो पाँव में पायल पहनने लगे
न जाने क्या मासूमियत है,
तेरे चेहरे पर, तेरे सामने,
आने से ज़्यादा तुझे,
छुपकर देखना अच्छा लगता है
प्यार करना हर किसी के,
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही,
खुशियां बर्बाद करने के लिये
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है!!!
Happy Valentine Day
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे,
तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं
तेरे साथ भी तेरा था…
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
Happy Valentines Day
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentine’s Day
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
Happy Valentine’s Day
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो;
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी ।
प्यार करना सिखा है,
नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे,
दूसरा कोई और नही
नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं,
जो रूह में उतरो, तो कोई बात बने
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है?
Happy Valentine’s Day
यहाँ पढे
👇
[Best50+]Happy Valentine's Day Shayari, Wishes In Hindi
Hindinut.com