आज का दिन माँ पृथ्वी तुझे शक्ति और भक्ति दे ज्ञान और बुद्धि दे, रूप और रंग दे, पिया का संग दे.
आया रे आया रे हरतालिका तीज का त्योहार है आया संग में खुशियां और प्यार है लाया हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
“श्रद्धा और विश्वास के साथ जिसने भी किया है तीज का व्रत उसने जीत लिया मां पार्वती का प्यार और आशीर्वाद.