Best Karwa Chauth Quotes, Wishes In Hindi
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का।
हैप्पी करवा चौथ
आज सजी हूँ दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाँथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया..
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी।
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऎसे ही प्यार करना…
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना..
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.
सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा।