Fathers Day 2022: इन संदेशों से दीजिए अपने पिता को शुभकामनाए

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको, लेके गोद में झुलाया हमको, जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था, “पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता, उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!

पापा आप मेरा वो गुरुर हैं, जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है , दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्यों की खुदा भी वो है , और तक़दीर भी वो है ..!!

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है 

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है 

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है 

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी, माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!

फादर्स डे स्पेशल शुभकामनाए पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे -