Best गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए संदेश , Wishes, Quotes
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं |
गणतंत्र दिवस की बधाई.
भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम
जहां हर दिन एक उत्सव है,
हर दिल मे को मांग है,
ऐसा उज्जवल भविष्य लेकर,
सदा ही आगे बढ़ता है मेरा देश।
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
हम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में नफरत है, निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचा लो इसे।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
जहां हर दिन एक उत्सव है,
हर दिल मे को मांग है,
ऐसा उज्जवल भविष्य लेकर,
सदा ही आगे बढ़ता है मेरा देश।
सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नशीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है ||
Happy Republic day
और अधिक Republic Day Quotes, Wishes पढ़ने के लिए
Click Here
👇