IAS अतहर आमिर ने की सगाई, जानें क्या करती हैं उनकी होने वाली दुल्हनिया

यूपीएससी टॉपर और IAS अधिकारी टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान ने सगाई की घोषणा कर दी है।

उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी से सगाई कर ली है और खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

डॉ. मेहरीन काजी इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं

वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं। डॉ. मेहरीन काजी को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा रहा है।

डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। वह खुद को अनुशासित और आत्मविश्वासी चिकित्सक  के रूप में वर्णित करती हैं।

रिपोर्ट की माने तो दोनों की सगाई मई के महीने में हुई थी और अब अक्तूबर तक वे निकाह कर सकते हैं।

डॉक्टर मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट और दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है।

अतहर आमिर और डॉ महरीन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

डॉ. महरीन क़ाज़ी का जीवन परिचय