ICSE 10th Result 2022: चार छात्रों ने लाए 99.8 फीसदी अंक

आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना परिणाम cisce.org पर डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं.

कुल 2,535 स्कूलों के छात्रों ने आईसीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा में हिस्सा लिया और कुल 2,31,063 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए

जिनमें से 54.39 प्रतिशत लड़के और 45.61 प्रतिशत लड़कियां थीं. उम्मीदवारों में 22 दृष्टिबाधित छात्र भी शामिल हैं

जिनमें से सात ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर रहे हैं.

चार छात्रों ने 99.8 फीसदी अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं.