Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को भेजे देशभक्ति से भरे ये संदेश
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
मैंने ढूंढा बहुत वो जहाँ ना मिला, मेरे वतन जैसी ना जमीं, ना कोई आसमां मिला।
अगर देश के लिए कुछ नहीं किया, तो फिर ज़िंदगी में कुछ नहीं किया।
ये देश रहनी चाहिए, चाहे हम रहें या ना रहें। - Happy Independence Day
ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार
ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
"वर्षों पुरानी हमारी कहानी है, करते सब हम मेहरबानी है, हमारी पहचानी ये है की हम हिन्दुस्तानी है।